scriptKovid death in Jhalawar…झालावाड़ में सरपंच समेत कोरोना से 9 की मौत | 9 killed from corona including sarpanch in Jhalawar | Patrika News
कोटा

Kovid death in Jhalawar…झालावाड़ में सरपंच समेत कोरोना से 9 की मौत

लगातार मामले बढऩे से मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है

कोटाMay 03, 2021 / 07:32 pm

Ranjeet singh solanki

Kovid death in Jhalawar...झालावाड़ में सरपंच समेत कोरोना से 9 की मौत

Kovid death in Jhalawar…झालावाड़ में सरपंच समेत कोरोना से 9 की मौत

झालावाड़। कोरोना संक्रमण क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले बढऩे से मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है। जिले में सोमवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। माचलपुर की 30 वर्षीय महिला, बकानी की 75 वर्षीय महिला, मोगरा पचपहाड़ के 58 वर्षीय पुरूष, रामगंज मंडी के गादिया के 63 वर्षीय पुरूष, रामगंज मंडी के हेमलखेडी के 35 वर्षीय पुरूष, बकानी की 69 वर्षीय महिला, मनोहथाना की 53 वर्षीय महिला, झालावाड़ की 55 वर्षीय महिला, वहीं 4 वर्षीय बालक की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं पैंडिंग चल ही जांच में पांच डेड बॉडी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। झालावाड़ चिकित्सालय में ग्राम पंचायत आमेटा सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौड़ की भी पॉजिटिव के बाद मौत हो गई है। जिनका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में आमेठा में हुआ। राठौड़ व उनकी माता करीब 5 दिन पहले अस्वस्थ हो गए थे। इस दौरान झालावाड़ में सैंपल देने के बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दोनों अकलेरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहे। यहां राठौड़ की तबीयत में सुधार होने के बाद वह झालावाड़ अपने घर पर ही आइसोलेशन में रहे। जबकि उनकी मां अकलेरा भर्ती है। इसी बीच राठौड़ की तबीयत फि र से बिगड़ गई। जहां उन्हें अकलेरा में भर्ती कराया। यहां तबीयत और अधिक बिगडऩे पर वह रविवार को झालावाड़ अस्पताल भर्ती कराया। लेकिन लगातर उनकी तबियत बिगडऩे लगी जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ सतेंद्र मीणा ने बताया कि अकलेरा में सोमवार को आई सूची में 53 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें 7 पुराने रिपीट पॉजिटिव है। जबकि 46 नए पॉजिटिव सामने आए। वही 11 नेगेटिव भी हुए हैं। वही अकलेरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित धर्मशाला में तीन पॉजिटिव मरीज भर्ती है जबकि एक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है।

Home / Kota / Kovid death in Jhalawar…झालावाड़ में सरपंच समेत कोरोना से 9 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो