scriptसेवानिवृत्त जज की पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख की ठगी | A fraud of three and a half lakhs from the account of retired judge's | Patrika News
कोटा

सेवानिवृत्त जज की पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख की ठगी

– पुलिस कर रही मामले की जांच

कोटाApr 05, 2021 / 10:49 pm

Ranjeet singh solanki

सेवानिवृत्त जज की पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख की ठगी

सेवानिवृत्त जज की पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख की ठगी

कोटा. एक सेवानिवृत्त जज की पत्नी के बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि सतर्कता के चलते ओटीपी नम्बर नहीं बताने के कारण राशि खाते से निकाल नहीं पाए। उक्त राशि एमडी में कन्वर्ट हो गई है। पुलिस सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आकाशवाणी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड जज मोहम्मद रहीम फारूकी की पत्नी शगुफ्ता फ ारूकी ने रिपोर्ट दी है कि 3 अप्रेल को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर उनके पास फ ोन आया कि बैंक से बोल रहा हूं। आपके बैंक खाते से 20 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। आपके खाते से दो बार पैसे निकाले हैं। तब शगुफ्ता ने कहा कि कोई पैसे नहीं निकाले। फोन पर ही ठग ने कहा कि आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाएगा, आप के फोन पर जो ओटीपी आया है, वह बता दो, ताकि ट्रांजेक्शन रोका जा सके। उन्होंने ओटीपी नम्बर नहीं बताया और पति के साथ बैंक पहुंच गई। वहां जाकर देखा तो छह बार में साढ़े तीन लाख रुपए खाते से निकाल लिए गए। उनका बैंक खाता छावनी एसबीआई में है। उधर गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज कुमार सिकरवार ने बताया कि फरियादी के बैंक खाते से राशि डेबिट होना बताया गया है, लेकिन ओटीपी नम्बर नहीं बताने के कारण राशि नहीं निकल पाई। वह राशि एमडी में कन्वर्ट हो गई है। रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Home / Kota / सेवानिवृत्त जज की पत्नी के खाते से साढ़े तीन लाख की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो