scriptतीसरी पास ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपए | a man cheated unemployed youth by promising to get jobs in railway | Patrika News
कोटा

तीसरी पास ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपए

कोटा . बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि ठगी के आरोपी बोरदामाल निवासी राधाकिशन बैरवा (35) को कोटा के कुन्हाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।

कोटाNov 19, 2019 / 07:37 pm

Deepak Sharma

a man cheated unemployed youth by promising to get jobs in railway, arrest.

a man cheated unemployed youth by promising to get jobs in railway, arrest.

कोटा . बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि ठगी के आरोपी बोरदामाल निवासी राधाकिशन बैरवा (35) को कोटा के कुन्हाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।
बूंदी के कापरेन थाने में परिवादी बोरदामाल निवासी परमेश्वर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने खुद को लोको पायलट बताते हुए उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी जुगाडऩे का भरोसा दिया। इसके बदले 2018 में आरोपी ने परिवादी से तीन लाख रुपए ले लिए।
बाद में आरोपी परमेश्वर को आईटीआई का फ र्जी प्रमाण पत्र एवं लोको पायलट का कॉल लेटर देकर फरार हो गया। पुलिस जांच के दौरान कापरेन निवासी शकील तथा बाझडली निवासी शिवप्रकाश मीणा से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट मिली। पुलिस ने पीडि़तों को दिए गए आईटीआई प्रमाण पत्र की जांच करवाई तो वे फ र्जी निकले। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी राधाकिशन को कोटा में अम्बेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वहां लोको पायलट बनकर किराये के कमरे में रह रहा था।
तीसरी पास, लेकिन बेहद चालक
थानाधिकारी के अनुसार, आरोपी केवल हस्ताक्षर करना जानता है। तीसरी कक्षा तक पढऩा बताया है, लेकिन काफी शातिर है। आरोपी ने पूछताछ में कोटा में भी कई युवाओं को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करना कबूला है।

Home / Kota / तीसरी पास ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो