scriptएसीबी उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे मामले की जांच | ACB Deputy Superintendent Tarun Kant Somani will investigate the case | Patrika News
कोटा

एसीबी उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे मामले की जांच

दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, अपील राजस्व अधिकारी की संदिग्ध भूमिका की होगी जांच

कोटाOct 13, 2020 / 05:13 pm

Mukesh

एसीबी उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे मामले की जांच

एसीबी उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे मामले की जांच

कोटा. एसीबी जयपुर मुख्यालय द्वारा एसीबी कोटा चौकी द्वारा करीब दो वर्ष पहले भेजे गए परिवाद के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज प्रकरण की जांच अब एसीबी के उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे। दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
एसीबी के उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी ने बताया कि परिवादी धाकड़खेड़ी निवासी अधिवक्ता भरत कुमार कुशवाह ने कोटा एसीबी में दिए परिवाद में बताया कि उसकी पुश्तैनी भूमि धाकड़खेड़ी में स्थित है। जिसके संबंध में एक अपील रामचन्द्र बनाम मूलीबाई तत्कालीन राजस्व अपील अधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन थी। इस मामले में खेड़ारसूलपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ रवि कुशवाह व खेडारसूलपुर निवासी विष्णु अजमेरा के मार्फत संपर्क किया और उसके पक्ष में फैसला करवाने के लिए कई बार 15 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। जब उसने रिश्वत देने से मना कर दिया, तो उन्होंने मूलीबाई के पक्ष में फैसला करने की धमकी दी। इसके बाद 25 सितम्बर 2017 को रामचन्द्र की अपील खारिज कर दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर एसीबी ने 10० सितम्बर 2018 से जांच शुरू की गई। इस मामले में कोटा एसीबी चौकी से जयपुर परिवाद भेजा। जिस पर खेड़ारसूलपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ रवि कुशवाह व विष्णु अजमेरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Kota / एसीबी उप अधीक्षक तरूणकांत सोमानी करेंगे मामले की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो