scriptAccident on highway : धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक दबा, सुरक्षित निकाला | Accident on highway : tractor trolley overturned, driver pressed, safe | Patrika News
कोटा

Accident on highway : धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक दबा, सुरक्षित निकाला

बारां . जाको राखे साइयां मार सके न कोय…यह कहावत गुरुवार को उस समय चरितार्थ हुई जब सुबह जिले के भंवरगढ़ कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर Accident on highway अनियंत्रित होकर पलटे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे ड्राइवर को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। उसे कोई चोट नहीं आई।

कोटाJan 21, 2022 / 02:16 am

Deepak Sharma

Accident on highway : धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक दबा, सुरक्षित निकाला

Accident : हाईवे पर धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक दबा, सुरक्षित निकाला

बारां . जाको राखे साइयां मार सके न कोय…यह कहावत गुरुवार को उस समय चरितार्थ हुई जब सुबह जिले के भंवरगढ़ कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे ड्राइवर को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। उसे कोई चोट नहीं आई।
अनियंत्रित होकर पलट गई

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तेजाजी के डांडे के समीप केलवाड़ा की ओर से आ रहे धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। पास बैठा एक अन्य युवक दूर जा गिरा।
ग्रामीणों ने दबे ड्राइवर को निकाला

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसने भरी धान की फसल पूरी तरह रोड पर बिखर गई। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों एवं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ बैठे एक अन्य युवक को मामूली चोट है। उसका उपचार ट्रैक्टर मालिक ने केलवाड़ा चिकित्सालय में करवाया है।
बारां मंडी जा रहे थे

पुलिस के अनुसार गणेशपुरा से गुरुवार प्रात मनजीत सरदार के धान से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर ड्राइवर मुरारी सहरिया (24) वर्ष व एक अन्य युवक अजय सहरिया (22) बारां मंडी जा रहे थे। भंवरगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इके कारण अजय सहरिया तो ट्रैक्टर से दूर जा गिरा, किंतु ड्राइवर मुरारी ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। वहां से गुजर रहे पिकअप चालक हरि गुर्जर वह निजाम मेव ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर उसे बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद सेन वह अन्य पुलिसकर्मियों ने रास्ता बहाल कराया। इसके बाद अन्य ट्रैक्टरों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा करवाया गया। थाना प्रभारी उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
इधर, मेगा हाइवे पर पलटी सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
बारां झालावाड़ मेगा हाइवे पर गुरुवार को लोहे के सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कुछ समय के लिए रास्ता जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक मप्र निवासी बाबू लववंशी ट्रॉली में सरिये भरकर बारां से खानपुर जा रहा था। मेगा हाइवे पर ट्रैक्टर की तेजगति होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली एक तरफ पलट गए। चालक इसमें सुरक्षित है। बाद में सरियों को काटकर मशीन की सहायता से ट्रॅक्टर ट्रॉली को सीधा किया गया।

Home / Kota / Accident on highway : धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक दबा, सुरक्षित निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो