scriptसीवरेज के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत | Accident today: Accident News | Patrika News

सीवरेज के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

locationकोटाPublished: Nov 30, 2020 10:31:58 pm

शहर में इन दिनों सीवरेज लाइन बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है

सीवरेज के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

सीवरेज के गड्ढे में डूबने से बालक की मौत

कोटा. काला तालाब क्षेत्र में सोमवार को सीवरेज लाइन के गड्ढे में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के काला तलाब में सीवरेज लाइन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मुरली नागऱ के 14 वर्षीय पुत्र मोहित नागर की मौत हो गई। यहां काम करने वाले श्रमिकों ने बताया कि दोपहर में पांच बच्चे सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गढ्डे में आए और नहाने लगे। यह गड्ढा करीब 25 फीट गहरा था और पानी भरा हुआ था। गहरे पानी में बच्चे डूबने लगे। हल्ला सुनकर बच्चों को बचाने के लिए श्रमिक टैंक में कूदे और चार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। कुछ देर बाद बच्चों ने बताया कि उनका एक दोस्त मुरली नागर गड्ढे में रह गया। वह दलदल में फंस गया था। इसकी सूचना मिलते ही परिजन भी दौड़ते हुए यहां पहुंचे और मुरली को निकाल कर एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि शहर में इन दिनों सीवरेज लाइन बिछाने का काम जोरों पर चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह सड़कों की मशीनों से खुदाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो