scriptरात को शहर के हर चौराहे पर पुलिस देख चौंके कोटा वासी | Action against 99 drivers by blocking the road at night in kota city | Patrika News
कोटा

रात को शहर के हर चौराहे पर पुलिस देख चौंके कोटा वासी

सघन चेकिंग अभियान चलाकर 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की

कोटाMay 08, 2024 / 12:53 am

Deepak Sharma

सघन चेकिंग अभियान चलाकर 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की।

सघन चेकिंग अभियान चलाकर 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की।

कोटा शहर में पुलिस की ओर से मंगलवार रात को वाहन चालकों को खिलाफ कार्रवाई की गई। उप अधीक्षक राजेश टेलर (वृताधिकारी वृत प्रथम) के नेतृत्व में वृत प्रथम के दादाबाड़ी, गुमानपुरा, किशोरपुरा और जवाहर नगर पुलिस ने सीएडी सर्किल, घोड़ा वाला बाबा चौराहा, राजीव गांधी नगर और डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर अलग- अलग नाकाबंदी कर पावर बाइकर्स, पटाखे वाले साइलेंसर वाले वाहन चालकों, दस्तावेजों के अभाव में वाहन चालक, शराब पीकर वाहन चालक और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की।
2 वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 एमवी एक्ट, 11 वाहन चालक के खिलाफ वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर 207 एमवी एक्ट और अन्य 86 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई।

Hindi News/ Kota / रात को शहर के हर चौराहे पर पुलिस देख चौंके कोटा वासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो