scriptबेरीकेट्स तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार | Action of Kathunipol police station in Kota | Patrika News
कोटा

बेरीकेट्स तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार

कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर बेरीकेट्स तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोटाMar 23, 2021 / 10:22 pm

Haboo Lal Sharma

नाकाबंदी के दौरान बेरीकेट्स तोडऩे वाले कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेरीकेट्स तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार

कोटा. कैथूनीपोल थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर बेरीकेट्स तोड़कर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें
एटीएम मशीनों से 25 लाख की धोखाधड़ी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश


सहायक उप निरीक्षक किशोर लाल ने बताया कि दोपहर में पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार ज्वाला तोप सूरजपोल गेट की तरफ आ रही है। कैथूनीपोल थाने के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान सूरजपोल की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने बेरीकेट्स तोड़कर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने पीछे हटकर जान बचाई। चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और सामने आ रहे ऑटो को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और चाय वाले की टेबल तोड़ते हुए गढ़ पैलेस की तरफ गाड़ी भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर गढ़ पैलेस के पास कार को घेरकर चालक सुल्तानपुर संजय नगर निवासी नयन राठौर (21) को पकड़ा।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 23 मार्च: सोयाबीन, चना व सरसों में तेजी, खाद्य तेलों में लगातार तेजी बरकरार

पुलिस ने आरोपी को धारा 308 व सरकारी सम्पत्ति को नष्ट करने के तहत धारा 3 पीडीपीपी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो