scriptसामान्य वर्ग में 2015 रैंक वालो को भी एम्स एमबीबीएस | AIIMS MBBS Counseling AIIMS MBBS to 2015 rankers too | Patrika News
कोटा

सामान्य वर्ग में 2015 रैंक वालो को भी एम्स एमबीबीएस

AIIMS MBBS Counseling: तृतीय राउंड सीट आवंटन का परिणाम जारी

कोटाAug 09, 2019 / 08:57 pm

Suraksha Rajora

AIIMS MBBS Counseling AIIMS MBBS to 2015 rankers too

सामान्य वर्ग में 2015 रैंक वालो को भी एम्स एमबीबीएस

कोटा. एम्स संस्थानों की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया के तृतीय राउंड के सीट आवंटन का शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिया गया। एम्स एमबीबीएस काउंसलिंग की ऑफि शल वेबसाइट पर असिस्टेंट कंट्रोलर एग्जाम्स के हवाले से सीट आवंटन में सफ ल विद्यार्थियों की 37 पेज की सूची जारी की गई।
देव गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे है,11 अगस्त बाद मंद पड़े धंधों में आएगी तेजी की चाल…जानिए राशियों पर ग्रहों का प्रभाव

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सामान्य वर्ग में रैंक 2015, ओबीसी श्रेणी में 2935 रेंक, एससी एवं एसटी श्रेणी में क्रमश: 19783 तथा 27429 रेंक व दिव्यांग श्रेणी में 24417 रैंक तक एमबीबीएस सीट आवंटित की गई। सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को 14 अगस्त शाम 5 बजे तक सीट असप्टेंस अथवा रिफ्यूसल की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करनी होगी।
70 हजार रिश्वत मांग छुट्टी पर गया हेड कांस्टेबल, 10 हजार राशि के साथ धरा गया मुंशी

यदि विद्यार्थी तय समय सीमा में सीट की रिपोर्टिंग व ज्वाइनिंग नहीं करता है तो सीट आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

Home / Kota / सामान्य वर्ग में 2015 रैंक वालो को भी एम्स एमबीबीएस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो