scriptएलन की स्वच्छता टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में जुटी | Allen swacchta doot helping flood affected areas | Patrika News
कोटा

एलन की स्वच्छता टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में जुटी

5 हजार भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए

कोटाSep 18, 2019 / 11:12 pm

shailendra tiwari

एलन की स्वच्छता टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में जुटी

एलन की स्वच्छता टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई में जुटी

कोटा. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की स्वच्छता ब्रिगेड टीम एक बार फि र मैदान में हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर एलन के 100 स्वच्छताकर्मियों की स्वच्छता ब्रिगेड बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफ ाई कार्य में जुटी है। पहले दिन नयापुरा स्थित हरिजन बस्ती में पहुंचकर टीम ने गली-गली में सफ ाई की। कचरा परिवहन के लिए चार टिपर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली भी साथ रहे। 20 सदस्यों की दो मेडिकल टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 5 हजार भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए। पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए टैंकर भी भेजे गए। उधर, एसडीपीआई की ओर से मास्क और अन्य सामग्री बांटी गई। जिला महासचिव मुबारिक हुसैन ने बताया कि यह प्रयास जारी रहेगा। वहीं बजरंग दल कोटा महानगर की ओर से कार्यकर्ताओं ने पीडि़तों की समस्याएं जानी।
आपदा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में ली उच्चस्तरीय
बैठक , राज्य से बात कर सर्वे कराने के दिए निर्देश

दरी, चद्दरें बांटी
कोटा। नवजीवन जन विकास पर्यावरण एवं शिक्ष्ज्ञा समिति की ओर से बाढ़ पीडि़तों को दरी, चादर, कपड़े और दैनिक उपयोग की चीजें बांटी गई। बालिता रोड, भदाना और बृजराजपुरा में घर-घर इमदाद पहुंचाई। समिति के अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि आटा दाल, शक्कर, तेल, मोमबत्ती सहित अन्य सामग्री को थैलों में रखकर वितरण किया गया। इस दौरान महामंत्री गगन जैन, पंकज सेठी, अनुराग जैन, मोहम्मद अशफ ाक और सुरेन्द्र सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उधर, हाड़ौती क्लब अध्यक्ष प्रकाश जैन दीपपुरा और अन्य ने बाढ़ क्षेत्र लोगों को कपड़े और साडिय़ां वितरित की। विचित्र ग्रुप के सदस्य मनीष समदानी और विश्वनाथ शर्मा ने बुधवार को करीब 100 बाढ़ पीडि़तों को कपड़े वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो