कोटा

सड़क पर भिखारी की जिंदगी गुजार रहा था ,अपना घर का मिला साथ तो बदला हुलिया

बदहवास घूमते बुजुर्ग को पत्रिका की मदद से मिला आसरा

कोटाDec 13, 2019 / 05:59 pm

Suraksha Rajora

सड़क पर भिखारी की जिंदगी गुजार रहा था ,अपना घर का मिला साथ तो बदला हुलिया

कोटा . सोगरिया क्षेत्र में बदहवास घूमते बुजुर्ग जो पिछले चार पांच सालों से सड़क पर मुफलिसी की जिंदगी गुजर रहा था कभी पिन्नी बीनता ,तो कभी भीख मांगकर पेट भरता बदहवास हालत में शुक्रवार को सुबह जब पत्रिका के रिपोर्टर की नजर पड़ी तो उसकी सुचना अपनाघर संस्था के मनोज आदिनाथ जैन को दी उन्होंने तुरंत मोके पर एम्बुलेंस भेजी और बुजुर्ग को अपनाघर आश्रम लेकर आई जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और नहलाकर साफ कपडे पहनाये बुजुर्ग को अपनापन मिला तो उनकी आंखो में ख़ुशी के आंसू झलक पड़े।
जिला प्रमुख के निजी सहायक 25000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मनोज आदिनाथ जैन ने बताया की वृद्ध प्रभुजी मानसिक विमंदित लाचार लावारिस अवस्था में है। जिनको रेस्क्यू कर एंबुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम लाया गया। फिलहाल वो अपना नाम पता बताने की स्थिति में नही है। देखरेख एवं उपचार किया गया । उधर क्षेत्र के लोगों का कहना था की परिवार ने ही इनको सड़क पर लेकर खड़ा कर दिया फ़िलहाल पुरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.