scriptअप्रेल जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन कल से | April JEE Main: Examination will be between 3 to 9 April | Patrika News
कोटा

अप्रेल जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन कल से

3 से 9 अप्रेल के मध्य होगी परीक्षा

कोटाFeb 05, 2020 / 08:33 pm

shailendra tiwari

अप्रेल जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन कल से

अप्रेल जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन कल से

कोटा. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रेल 3 से 9 अप्रेल के मध्य पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इस परीक्षा में 11 लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। आवेदन प्रक्रिया 7 फ रवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा देश के 200 से अधिक शहरों में होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च तक रखी गई है।
विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 8 मार्च तक कर सकेंगे। हालांकि अभी तक इन्र्फ ोमेशन बुलेटिन जारी नहीं हुआ है। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अप्रेल जेईई-मेन का परिणाम 30 अप्रेल को संभावित है। जनवरी व अप्रेल माह के अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर जेईई-मेन ऑल इंडिया रैंक एवं जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता के साथ घोषित किया जाएगा।

दो शिफ्टों में परीक्षा होगी

– सुबह 9.30 से दोपहर 12.30
– दोपहर 2.30 से शाम 5.30


ये रहेगा शुल्क

– सामान्य व ओबीसी के लिए 650
– एससी-एसटी छात्र एवं छात्राओं के लिए 325
– भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग से कर सकते।

Home / Kota / अप्रेल जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन कल से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो