scriptकोटा में 20 हजार की घूस लेते एएसआई गिरफ्तार | ASI arrested for taking bribe of 20 thousand in Kota | Patrika News
कोटा

कोटा में 20 हजार की घूस लेते एएसआई गिरफ्तार

कोटा। भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा शहर की टीम ने भीमगंजमंडी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सुगमसिंह को सोमवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने एक मुदकमें फरियादी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

कोटाApr 19, 2021 / 06:03 pm

Deepak Sharma

कोटा में 20 हजार की घूस लेते एएसआई गिरफ्तार

कोटा में 20 हजार की घूस लेते एएसआई गिरफ्तार

कोटा। भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा शहर की टीम ने भीमगंजमंडी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) सुगमसिंह को सोमवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई ने एक मुदकमें फरियादी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि दौसा जिले की सिकराय तहसील के धूमना निवासी दर्शनसिंह मीणा ने सोमवार को ही परिवाद दिया था। इसमें कहा कि एक मामले में उसके भतीजे बाबूलाल मीणा पर भी मुकदमा दर्ज था। एसएसआई ने उस मुकदमें उसके भतीजे को निकालने के लिए 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी। बाद में 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ है। फरियादी ने इस संबंध एसीबी में शिकायत दी थी। इस पर ट्रैप किया गया।
भीमगंजमंडी थाने में 583/19 धारा 392,341, 323 तथा 143 भादसं में मुकदमा दर्ज है। जिसका अनुसंधान एएसआई सुगमकुमार कर रहा है। उस मुकदमे में मुकेश मीणा, केशव सैनी, प्रकाश मीणा, भानू सैनी व गिर्राज सेनी आरोपी है। इसमें भानू सैनी को एक साल पहले गिरफ्तार कर लिया था.

Home / Kota / कोटा में 20 हजार की घूस लेते एएसआई गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो