scriptकोरोना पर हमला: कोटा में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के लगा पहला टीका | Attack on Corona: Medical college principal's first vaccine in Kota | Patrika News
कोटा

कोरोना पर हमला: कोटा में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के लगा पहला टीका

कोटा में स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड का टीका लगाने कार्य शुरू हो गया है। पहला टीका लगवाने वाले डॉ. विजय सरदाना ने कहा, बिना घबराए टीका लगवाएं। किसी तरह की भ्रांति से भ्रमित नहीं हों। अब निकट भविष्य में कोविड से मुक्ति मिल जाएगी।

कोटाJan 16, 2021 / 02:48 pm

Jaggo Singh Dhaker

kota_c.jpg

कोटा. लंबे संघर्ष के बाद कोरोनावायरस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

कोटा. लंबे संघर्ष के बाद कोरोनावायरस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शनिवार को कोटा में भी स्वास्थकर्मियों के कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया। सबसे पहला टीका कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के लगाया गया। उन्होंने कोटा में पहला टीका लगने के बाद कहा, लंबे संघर्ष के वह दिन आ ही गया जब वैक्सीन लगना शुरू हो गया। भ्रांतियां कुछ लोगों के मन हो सकती है, लेकिन इतिहास देख लें कि जिन बीमारियों टीका आ गया उन पर नियंत्रण हो गया। किसी को घराबने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम मन में नहीं पालें। जब तक बीमारी पूरी तक खत्म नहीं हो जाए तब तक सामाजिक दूरी और हाथ धोने के उपायों को जारी रखने की जरूरत है। कोटा को कोविशील्ड की 2022 वॉइल मिली हैं, यानी 20 हजार 220 डोज मिली हैं। पहले चरण में हैल्थ वॉरियर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान में डीप फ्रिजर में रखा गया है।
कोविड-19 टीकाकरण प्रभारी डॉ. अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि कोटा जिले में 6 सेशन साइट पर हैल्थ वॉरियर्स को 16 जनवरी से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाया जाना शुरू किया है। इनमें 3 शहरी व 3 ग्रामीण सेशन साइट हैं। प्रत्येक सेंटर पर अधिकतम 100 हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण हफ्ते में 4 दिन किया जाएगा। इसमें दो टीके लगेंगे। पहले टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Home / Kota / कोरोना पर हमला: कोटा में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के लगा पहला टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो