scriptकोटा संभाग में तीन दिन तक तीन रैक डीएपी की मिलेगी | Availability of DAP in Kota Division | Patrika News
कोटा

कोटा संभाग में तीन दिन तक तीन रैक डीएपी की मिलेगी

कोटा सम्भाग में रबी फसल के लिए डीएपी की एक रैक सोमवार रात्रि व दूसरी रैक मंगलवार रात्रि तक मिल जाएगी। दोनों रैकों में 8 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिलने से आने वाले समय में इसकी कमी नहीं होगी। सम्भाग में अब तक 39950 मीट्रिक टन डीएपी आ चुका है।

कोटाNov 08, 2021 / 08:08 pm

Haboo Lal Sharma

सम्भाग में अब तक 39950 मैट्रिक टन डीएपी आ चुका

कोटा संभाग में तीन दिन तक तीन रैक डीएपी की मिलेगी

कोटा. कोटा सम्भाग में रबी फसल के लिए डीएपी की एक रैक सोमवार रात्रि व दूसरी रैक मंगलवार रात्रि तक मिल जाएगी। दोनों रैकों में 8 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिलने से आने वाले समय में इसकी कमी नहीं होगी। सम्भाग में अब तक 39950 मीट्रिक टन डीएपी आ चुका है। इसमें से 36450 मीट्रिक टन डीएपी बंट चुका है।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. रामावतार शर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि में सीएफसीएल से एक रैक 4 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिल गया। इसमें से 1800 मीट्रिक टन कोटा, 1200 मीट्रिक टन बूंदी, 1000 मीट्रिक टन झालावाड़ को मिलेगा। मंगलवार को भी सीएफसीएल से मिलने वाली दूसरी रैक में भी 4 हजार मीट्रिक टन डीएपी मिलेगा, जिसमें से 1200 मीट्रिक टन झालावाड़, 2200 मीट्रिक टन बारां व 600 मीट्रिक टन कोटा को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल की तीसरी रैक 2650 मीट्रिक टन की बुधवार रात तक लगने की सम्भावना है। जिसे मांग के अनुरूप चारों जिलों में भिजवाया जाएगा।
डिमांड (डीएपी)
सम्भाग की डिमांड 87000 मीट्रिक टन
अब तक मिल चुका 39950 मीट्रिक टन

किसान जरूरत के हिसाब से खरीदे
लगातार तीन रैक मिलने से अभी डीएपी की कमी नहीं रहेगी। किसान जरूरत के हिसाब से ही डीएपी खरीद करेंगे तो कमी नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएपी के विकल्प के रूप में सिंगल सुपर फास्फेट के 3 कट्टे, यूरिया 1 कट्टा से भी पूर्ति की जा सकती है। दोनों उर्वरक के प्रयोग से फसल उत्पादन में कोई अन्तर नहीं आएगा।
-डॉ. रामावतार शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि

Hindi News/ Kota / कोटा संभाग में तीन दिन तक तीन रैक डीएपी की मिलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो