scriptकोटा के अस्पताल में बारां कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत | Baran Corona positive youth died in Kota hospital | Patrika News
कोटा

कोटा के अस्पताल में बारां कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। इससे रोजाना नए रोगी सामने आ रहे है। शनिवार को चार नए कोरोना के मरीज सामने आए। अब तक संख्या 506 पर पहुंच चुकी है। तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया। रिपोर्ट के बाद उसे कोविड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
 

कोटाJun 06, 2020 / 10:15 pm

Abhishek Gupta

कोटा के अस्पताल में बारां कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

कोटा के अस्पताल में बारां कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। इससे रोजाना नए रोगी सामने आ रहे है। शनिवार को चार नए कोरोना के मरीज सामने आए। अब तक संख्या 506 पर पहुंच चुकी है। तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया। रिपोर्ट के बाद उसे कोविड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सा विभाग ने मरीज के सम्पर्क में आने वाले अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 20 जनों के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया। निजी अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बारां निवासी युवक दिमागी बुखार से पीडि़त था। परिजनों ने उसे 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया था। बारां हॉट स्पाट क्षेत्र निवासी होने के कारण अस्पताल ने उसका 5 जून को कोविड का टेस्ट करवा लिया। शनिवार को सुबह रिपोर्ट में वह पॉजिटिव आ गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को कोविड़ अस्पताल रैफर किया। कोविड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि मरीज को आईसीयू में शिफट किया था। वह ब्रेन डेड था। उसकी मौत हो गई। उधर, चिकित्सा विभाग ने मरीज के सम्पर्क में आने वाले 2 डॉक्टर समेत 20 जनों के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया। गौरतलब है कि इसी अस्पताल से चन्द्रघटा निवासी एम्बुलेंस चालक पॉजिटिव आया था। उस समय भी अस्पताल को क्वारंटाइन किया था।
कोटा में अब तक 19 मौत

कोटा में 6 अप्रेल को भीमगंजमंडी तेलघर निवासी बुजुर्ग की कोरोना से मौत की पुष्टी हुई थी। उसके बाद लगातार कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक कोटा में कोरोना से 19जनों की मौत हो चुकी है।
चार जने पॉजिटिव

इधर, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह जारी सूची में घोड़े वाला बाबा चौराहा निवासी 18 वर्षीय युवक, छावनी पुलिस चौकी निवासी 45 व 47 वर्षीय युवक, बारां निवासी 17 वर्षीय युवक तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मिला।
फैक्ट्री कर्मचारी पॉजिटिव

घोड़े बाबा चौराहा निवासी 18 वर्षीय युवक गुडग़ांव में एक फैक्ट्री पर कर्मचारी है। वह लॉकडाउन होने के कारण वहीं फंसा हुआ था। वह शुक्रवार को ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां कोविड़ की जांच की गई। उसमें वह पॉजिटिव आ गया। जबकि युवक की गुडग़ांव व दिल्ली में थर्मामीटर से जांच की गई, लेकिन उसमें वह नॉर्मल आया।
रेंडम सैम्पलिंग में पॉजिटिव आए

छावनी चौकी निवासी 45 व 47 वर्षीय युवक मेडिकल टीम की रेंडम सैम्पलिंग में पॉजिटिव आए। छावनी चौकी निवासी 45 वर्षीय युवक ने बताया कि उसके कुछ दिन पहले हाथ-पैर दर्द हुए थे। गले में खराश थी। घर की तरफ आई टीम से कोविड़ की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं छावनी चौकी 47 वर्षीय युवक ने बताया कि वह दो माह से घर पर ही था। कोरियर लाइन का काम करता है। उसके लॉडिंग गाडिय़ा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण बंद है। घर की तरफ आई टीम से जांच कराई, जिसमें वह भी पॉजिटिव आ गया। जबकि परिजन के अन्य सदस्यों की जांच कराई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

Home / Kota / कोटा के अस्पताल में बारां कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो