scriptभाजपा नेता ने नहीं चुकाया बिल, बिजली कम्पनी ने कनेक्शन काटा तो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन | Bjp leader did not pay electricity bill, company cut connection | Patrika News
कोटा

भाजपा नेता ने नहीं चुकाया बिल, बिजली कम्पनी ने कनेक्शन काटा तो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बिना सूचना बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में किया प्रदर्शन
 

कोटाOct 16, 2019 / 11:18 pm

Rajesh Tripathi

भाजपा नेता ने नहीं चुकाया बिल, बिजली कम्पनी  ने कनेक्शन काटा तो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भाजपा नेता ने नहीं चुकाया बिल, बिजली कम्पनी ने कनेक्शन काटा तो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कोटा. बिजली के बकाया बिल जमा नहीं कराने पर बिना पूर्व सूचना दिए बिना विद्युत कनेक्शन काटने के विरोध में बुधवार को किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केईडीएल कार्यालय के बारह प्रदर्शन किया। मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकुट नागर ने बताया कि उनका बिजली बिल बकाया था। केईडीएल कर्मचारियों ने बिना सूचना दिए बुधवार तड़के 4 बजे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। ऐसा कई उपभोक्ताओं के साथ हुआ है। उन्होंने केईडीएल के सीओओ मुकेश गर्ग के समक्ष आपत्ति जताई कि केईडीएल उपभोक्ताओं की वीसीआर भी ज्यादा राशि की भरी जा रही है। इस पर गर्ग ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि बकायादारों को बिना सूचना कोई कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने बताया कि वीसीआर भी विद्युत वितरण निगम के नियमों के अनुसार ही भरी जा रही है। प्रदर्शन के दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान, महामंत्री हुसैन देशवाली, मंत्री शशिकांत बिलवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घोटाले के आरोपों पर भड़के महापौर, बोले, ‘राजनीति चमकाने के लिए मुझ
पर लांछन लगा रहे नेता प्रतिपक्ष सुवालका’

नागर पर बकाया थे करीब 50 हजार

सीओओ मुकेश गर्ग से जब पत्रकारों ने पूछा कि मुकुट नागर पर कितनी राशि बकाया है तो उन्होंने बताया कि करीब 50 से 51 हजार रुपए विद्युत बिल की राशि बकाया चल रही थी। सुबह नागर ने फोन पर कनेक्शन काटने की सूचना दी उसके बाद वापस कनेक्शन करवा दिया गया।

Home / Kota / भाजपा नेता ने नहीं चुकाया बिल, बिजली कम्पनी ने कनेक्शन काटा तो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो