scriptरक्तदान व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह | Blood donation and quiz competition showed enthusiasm | Patrika News
कोटा

रक्तदान व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

कोटा. कोटा सीए ब्रांच की ओर से सीए वीक-2020 के तहत लगाए जा रहे ब्लड एक्सप्रेस में अभी तक 210 से अधिक यूनिट रक्तदान हो चुका है
 
 

कोटाJul 05, 2020 / 10:41 pm

Abhishek Gupta

रक्तदान व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

रक्तदान व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

कोटा. कोटा सीए ब्रांच की ओर से सीए वीक-2020 के तहत लगाए जा रहे ब्लड एक्सप्रेस में अभी तक 210 से अधिक यूनिट रक्तदान हो चुका है। कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने बताया कि ब्लड एक्सप्रेस के तहत रविवार को कुन्हाड़ी व दादाबाड़ी क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसके अलावा हाड़ौती क्षेत्र के भवानीमंडी व झालावाड़ में भी शिविर लगाया गया। शिविर के पांचवे दिन करीब 66 यूनिट रक्तदान हुआ और कुल मिलाकर अभी तक 210 से अधिक यूनिट रक्तदान हो चुका है।
प्रोजेक्ट हेड सीए निखिल जैन ने बताया कि ब्लड एक्सप्रेस कार्यक्रम में सीए सदस्यों, सीए स्टूडेंट्स व सीए सदस्यों के परिजनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण पिछले पांच दिनों में 210 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है। कार्यक्रम समन्वयक सीए अनीश माहेश्वरी व सीए कुलदीप शर्मा ने बताया कि फिलहाल रक्तदान शिविर दो दिन और चलेगा, जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्तदान होने की संभावना है। रक्तदान शिविर के समन्वयक सीए अजीत जैन व सीए अनिल विजय रहे।
ऑनलाइन गेम्स का आयोजन

प्रोजेक्ट हेड सीए देवेंद्र कटारिया ने बताया कि रविवार को ब्रांच की ओर से ऑनलाइन गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें ऑनलाइन लूडो, चेस व कैरम खेला गया।
सीए सिद्धार्थ मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन गेम्स के साथ सीए सदस्यों व सीए स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 सदस्यों ने भाग लिया। कैरम प्रतियोगिता में सौरभ अग्रवाल विजेता, अरूल सोनी उपविजेता रहे। चेस महिला वर्ग में सीए गरिमा माहेश्वरी विजेता एवं सीए कृतिका माहेश्वरी उप विजेता रही। वहीं चेस पुरूष वर्ग में सीए विभोर विजय विजेता व सीए संजय खेतान उप विजेता रहे। वहीं क्विज प्रतियोगिता में सीए लवीश जैन विजेता एवं सीए सौरभ चित्तौड़ा उपविजेता रहे। इसके अलावा योगा वीडियो प्रतियोगिता में सीए पीयूष विजय प्रथम, सीए दिपांशी जैन द्वितीय व सीए अरविंद जैन तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही स्टार परफॉर्मर विजेता सीए राजीव बाजारी, सीए दिनेश जैन, सीए आर.आर.मित्तल, सीए अनुषा बाहेती, सीए सुधा पटेल व सीए विपुल अग्रवाल रहे।
सीए आशीष व्यास ने बताया कि सीए स्टूडेंट्स के लिए वेबिनार और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम हर्षदीप, द्वितीय कृतिक तथा तृतीय उत्सव रहे।

Home / Kota / रक्तदान व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो