script5 रुपए में मिलेगा अल्पाहार | breakfast in just 5 rs | Patrika News
कोटा

5 रुपए में मिलेगा अल्पाहार

उपमहापौर ने किया निवाला योजना का शुभारंभ
 

कोटाJul 31, 2018 / 12:25 am

shailendra tiwari

kota news

5 रुपए में मिलेगा अल्पाहार

कोटा. विज्ञान नगर में फ्लाई ओवर के नीचे सुधा हॉस्पिटल के सामने सोमवार को निवाला योजना का शुभारंभ उप महापौर सुनीता व्यास ने किया। जन सहयोग से संचालित इस योजना में पहले दिन 67 लोगों ने पांच रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से अल्पाहार ग्रहण किया।
फर्जी दस्तावेज लगाने वाले सफाई कर्मचारियों को हटाएंगे

श्रीमाली समाज महिला मंडल की कोषाध्यक्ष वंदना श्रीमाली ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन सुबह सवा दस बजे से सवा 11 बजे तक यहां अल्पाहार उपलब्ध रहेगा। पहले दिन अल्पाहार की व्यवस्था श्रीनाथपुरम निवासी दीपक शर्मा ने की। इस दौरान श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आशुतोष व्यास, महामंत्री प्रदीप त्रिवेदी, प्रवक्ता मुकेश बोहरा सहित कई लोग मौजूद रहे
——————————————————

उद्योग संचालन में युवा दिखा रहे रुचि

कोटा. राजस्थान वित्त निगम की ओर से सोमवार को तलवंडी स्थित कार्यालय में औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए मेगा शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दि एसएसआई एसोसिएशन संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल रहे। शिविर में युवाओं को निगम द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधा, राज्य सरकार की छूट के बारे में जानकारी दी गई।
निगम के शाखा प्रबंधक अरुण गुप्ता ने बताया कि शिविर में आठ युवाओं ने उद्योग स्थापना में रुचि दिखाते हुए 7.10 करोड़ के ऋण आवेदन सौंपे। इनकी जांच कर पात्रता के आधार पर ऋण स्वीकृत किए जांएगे। सीड प्रोसेसिंग, होटल व्यवसाय, बार्बेड वायर, स्टोन प्रोसेसिंग प्लांट के आवेदन शामिल थे। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण स्वीकृत किया जाता है। इस दौरान दि एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल गुप्ता, लघु उद्योग भारती के विपिन सूद, दि हाड़ौती कोटा स्टोन एसोसिएशन के अचल पौद्दार आदि मौज्ूाद रहे।
———————————-

पुलिस लाइन में लगाए पौधे

रोटरी क्लब कोटा की ओर से शहर पुलिस लाइन में पौधारोपण किया गया। इसमें आईजी विशाल बंसल, एसपी(शहर) दीपक भार्गव, एएसपी(शहर) समीर कुमार,एएसपी(मुख्यालय) उमेश ओझा और क्लब अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता समेत कई लोगों ने पौधे लगाए

Home / Kota / 5 रुपए में मिलेगा अल्पाहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो