scriptकोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’ | bundi accident : will take action after investigation said cm | Patrika News
कोटा

कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, मेज नदी पुल की हालत की भी जांच होगी
 
 
 
 

कोटाFeb 28, 2020 / 08:42 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, 'हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन'

कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’

कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot ) ने कोटा प्रवास के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहनों और हादसे में सामने आ रही खामियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, पूरे मामले की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे। सात दिन में जांच पूरी की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह तय किया जाएगा कि एेसे हादसे फिर ना हों, उसके लिए क्या सुधार किया जा सकता है। कोटा आरटीओ की ओर से अवैध फिटनेस सेन्टर से वाहन के फिटनेस का सत्यापन क्यों कराया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, यह भी इस जांच में स्पष्ट हो जाएगा। मुख्यमंत्री से बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं।
यह भी पढ़ें
बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों को अब मिलेंगे
5 लाख, बच्चों को कॉलेज तक शिक्षा मुफ्त, धारीवाल ने की घोषणा

सवाल : पुलिया की हालत खराब है, जिससे हादसे के हालत बन रहे हैं, क्या भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री का पेट्रोल पम्प पास होने के कारण पुलिया दुबारा नहीं बन पा रही?
मुख्यमंत्री : हादसे की जांच में यह बात भी स्पष्ट हो जाएगी। जांच में जो सामने आएगा, उसके अनुसार सरकार एक्शन करेगी।

Home / Kota / कोटा में बोले सीएम अशोक गहलोत, ‘हादसे के कारणों की जांच होगी, फिर सरकार लेगी एक्शन’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो