scriptबूंदी बस हादसा :मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख व घायलों को 40-40 हजार की घोषणा ,जताई संवेदना | Bundi bus accident CM announc2-2 lakh Dead injured | Patrika News
कोटा

बूंदी बस हादसा :मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख व घायलों को 40-40 हजार की घोषणा ,जताई संवेदना

Bundi bus accident 24 शव एक साथ देखकर फट आया कलेजा,परिजन हो गए बेसुद

कोटाFeb 26, 2020 / 08:01 pm

Suraksha Rajora

बूंदी बस हादसा :मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख व घायलों को 40-40 हजार की घोषणा ,जताई संवेदना

बूंदी बस हादसा :मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख व घायलों को 40-40 हजार की घोषणा ,जताई संवेदना

कोटा. मेज नदी दुखान्तिका में 24 मृतकों के शव बुधवार दोपहर 3.30 बजे जवाहर नगर पेट्रोल पम्प के सामने अशोक वर्मा के घर पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। महिलाएं तो शव के लिपट गई। क्रदन देखकर समूचा माहौल गमगीन हो गया। टेंट के नीचे सफेद चादर में 24 शव देखकर हर किसी का कलेजा फट आ गया। यह त्रासदी देखकर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए। दो जनों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शवों अपने गांव ले गए।
शेष 22 शवों का एक साथ किशोरपुरा मुक्तिधाम में दाह संस्कार किया गया है। प्रशासन ने किशोरपुरा मुक्तिधाम में 22 अर्थियां एक साथ ले जाने के लिए जवाहर नगर से किशोरपुरा मुक्तिधाम तक ग्रीनकोरिडोर बनाया गया है। इसके लिए पांच थानों का जाप्ता और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
शव यात्रा में शामिल होने के लिए माना शहर ही उमड़ पड़ा हो। शव यात्रा में तीन किलोमीटर लम्बा काफिला हो गया था। जिसे भी हादसे की सूचना मिली जवाहर नगर दौड़ आया। प्रशासन ने लाखेरी से शवों को कोटा लाने के लिए एम्बुलैंस की व्यवस्था की थी। 20 एम्बुलैसों में शव कोटा पहुंचे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये, मृतक आश्रितों को 2-2 लाख व घायलों को 40-40 हजार की सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार मृतकों के परिवार के साथ खड़ी है हर संभव मदद की जाएगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो