scriptCBSE 12th board : स्कूल स्तर पर ही दोबारा होंगे ऑनलाइन प्रेक्टिकल | CBSE 12th board: Online practicals will be held again at school level | Patrika News
कोटा

CBSE 12th board : स्कूल स्तर पर ही दोबारा होंगे ऑनलाइन प्रेक्टिकल

कोटा. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर ही दोबारा ऑनलाइन प्रेक्टिकल एग्जाम करवाया जाएगा, इसमें ऐसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जो पहले कोविड, ट्रांसफर या किसी कारणवश अनुपस्थित रह गए हो। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए है।

कोटाJun 17, 2021 / 06:30 pm

Deepak Sharma

CBSE 12th board : स्कूल स्तर पर ही दोबारा होंगे ऑनलाइन प्रेक्टिकल

CBSE 12th board : स्कूल स्तर पर ही दोबारा होंगे ऑनलाइन प्रेक्टिकल

कोटा. सीबीएसई CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर ही दोबारा ऑनलाइन प्रेक्टिकल एग्जाम करवाया जाएगा, इसमें ऐसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जो पहले कोविड, ट्रांसफर या किसी कारणवश अनुपस्थित रह गए हो। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए है।
नए नोटिफि केशन के अनुसार, एग्जामिनेशन सेंटर्स परिवर्तित कर प्रेक्टिकल एग्जामिनेशंस कंडक्ट कराने की प्रक्रिया व्यर्थ एवं अनावश्यक साबित हुई है। बोर्ड ने निर्णय लिया कि जिस स्कूल से विद्यार्थी का नाम लिस्ट ऑफ कैंडीडेट्स एलओसी में जारी किया गया है। उसी स्कूल से प्रेक्टिकल एग्जामिनेशंस कंडक्ट कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन कंडक्ट की जाए।

Marks अपलोड करने की व्यवस्था शीघ्र
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कई स्कूल्स द्वारा असेसमेंट की अपलोडिंग के दौरान विद्यार्थियों की डिटेल्स के समक्ष एबसेंट-ए, कोविड-सी, ट्रांसफ र-टी अंकित किए गए हैं। नोटिफि केशन के तहत ऐसे सभी स्कूल हेड्स को निर्देशित किया गया है कि वे ऑनलाइन एसेसमेंट कंडक्ट कर विद्यार्थियों के Marks आवंटित करें।
जिन विषयों के प्रेक्टिकल एग्जामिनेशन्स के लिए बोर्ड द्वारा एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वॉइंट किए जा चुके हैं। वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर ने ऑनलाइन मोड पर वाइवा-वॉइस के तहत प्रेक्टिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। Marks अपलोडिंग की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित की गई है।

Home / Kota / CBSE 12th board : स्कूल स्तर पर ही दोबारा होंगे ऑनलाइन प्रेक्टिकल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो