scriptतस्करी कर ले जाते 9 बच्चों को मुक्त कराया | Child line Kota freed 9 minor from train at Kota railway station. | Patrika News
कोटा

तस्करी कर ले जाते 9 बच्चों को मुक्त कराया

कोटा. चाइल्ड लाइन कोटा ने गुरुवार को पटना अहमदाबाद ट्रेन से बाल तस्करी कर ले जाते 9 नाबालिग बच्चों कोटा रेलवे स्टेशन पर मुक्त कराया।

कोटाSep 17, 2020 / 09:13 pm

Deepak Sharma

तस्करी कर ले जाते 9 बच्चों को मुक्त कराया

बाल तस्करी कर ले जाते 9 बच्चों को मुक्त कराया

कोटा. चाइल्ड लाइन कोटा ने गुरुवार को पटना अहमदाबाद ट्रेन से बाल तस्करी कर ले जाते 9 नाबालिग बच्चों कोटा रेलवे स्टेशन पर मुक्त कराया।
नोडल निदेशक यज्ञदत्त हाड़ा ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से जयपुर में बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रोजेक्ट ऑफिसर देशराज सिंह को पटना अहमदाबाद ट्रेन में बाल तस्करी कर नाबालिग बच्चों को ले जाने की सूचना मिली। सिंह ने इसकी सूचना कोटा चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क व चाइल्ड लाइन के पूर्व अध्यक्ष हरीश गुरुबक्षाणी को दी।
सूचना पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनिज फातिमा, जिला बाल संरक्षण इकाई कोटा के संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, रेलवे डेस्क प्रभारी दिलशाह, जीआरपी थाना हैड कांस्टेबल भवानी सिंह, शिवकुमार, आरपीएफ थाना निरीक्षक मनीष शर्मा सहित टीम ने मौके पर ही ट्रेन को रोककर 9 बालकों को मुक्त करवाया एवं 4 बाल तस्करों को पकड़ लिया। बाल तस्करों के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है। सभी बालकों को अस्थाई आश्रय दिलाया गया।
संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी बालकों की कोविड 19 की जांच करवाई गर्ई और उन्हें मास्क वितरित कर सेनेटाइज किया गया। सभी बालकों की काउन्सलिंग करवाई गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रोजेक्ट आफिसर देशराज सिंह ने बताया कि तस्कर माता पिता को विश्वास में लेकर बालकों को पटना से अहमदाबाद ले कर जा रहे थे।

Home / Kota / तस्करी कर ले जाते 9 बच्चों को मुक्त कराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो