scriptशहीद हेमराज मीणा की याद में बनेगा पार्क व सामुदायिक भवन, वीरांगना ने लोकसभा अध्यक्ष से किया था आग्रह | community hall and park to be built in memory of martyr hemraj meena | Patrika News
कोटा

शहीद हेमराज मीणा की याद में बनेगा पार्क व सामुदायिक भवन, वीरांगना ने लोकसभा अध्यक्ष से किया था आग्रह

30 लाख रुपए खर्च होंगे, वीरांगना मधुबाला मीणा ने किया था आग्रह
 

कोटाNov 18, 2019 / 08:14 pm

Rajesh Tripathi

शहीद हेमराज मीणा की याद में बनेगा पार्क व सामुदायिक भवन, वीरांगना ने लोकसभा अध्यक्ष से किया था आग्रह

शहीद हेमराज मीणा की याद में बनेगा पार्क व सामुदायिक भवन, वीरांगना ने लोकसभा अध्यक्ष से किया था आग्रह

कोटा। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हेमराज मीणा के सम्मान में उनके पैतृक गांव विनोद कलां में सांसद कोष से सार्वजनिक पार्क व सामुदायिक भवन बनेगा। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने सांसद कोष से 10 लाख एवं राज्य सभा सांसद विजय गोयल के कोष से 20 लाख की अनुशंसा की गई है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हेमराज मीणा के गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा जगह आरक्षित की गई थी। पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि शहीद के सम्मान में आरक्षित जगह पर सामुदायिक भवन एवं सार्वजनिक पार्क का निर्माण होना था। इसके लिऐ लोकसभा अध्यक्ष ने अपने कोष से 10 लाख रुपए की राशि पूर्व में स्वीकृत कर दी थी, जिससे निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा राज्य सभा सांसद विजय गोयल के सांसद कोष से 20 लाख रुपए की राशि जारी करवाई गई है।
कोटा विवि : मैस के खाने को लेकर भड़के छात्र, सड़ी सब्जियां व
टंकी के गंदे पानी से खाना बनाने का आरोप

इस राशि से पार्क की चारदीवारी, सामुदायिक भवन में सीसी, हैण्डपम्प मोटर सहित अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहीद की वीरांगना मधुबाला मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर राशि आंवटन करने का आग्रह किया था।

Home / Kota / शहीद हेमराज मीणा की याद में बनेगा पार्क व सामुदायिक भवन, वीरांगना ने लोकसभा अध्यक्ष से किया था आग्रह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो