scriptकोटा में कंगना रनौत के खिलाफ थाने में दिया परिवाद | Complaint against Kangana Ranaut in Kota police station | Patrika News
कोटा

कोटा में कंगना रनौत के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

कोटा. अभिनेत्री कंगना रनौत के देश के आजादी को लेकर दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से रनौत को दिया पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।

कोटाNov 12, 2021 / 09:49 pm

Deepak Sharma

कोटा में कंगना रनौत के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

कोटा में कंगना रनौत के खिलाफ थाने में दिया परिवाद

कोटा. अभिनेत्री कंगना रनौत के देश के आजादी को लेकर दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से रनौत को दिया पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।
महिला कांग्रेस की ओर से अभिनेत्री की टिप्पणी को लेकर मकबरा थाने में परिवाद देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि भारत को 1947 में मिली आजादी को लेकर गलत टिप्पणी करके देश के साथ-साथ शहीदों का भी अपमान किया है। उन्होंने अभिनेत्री कंगना के प्रति रोष प्रकट करते हुए देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की। इस दौरान ज्योति दत्ता, रुखसाना, नवल तुरावा, आशा जैन, राजदेवी चंदेल, पार्षद नसरीन मिर्जा, कौशल्या व आशा जैन मौजूद रही। कोटा देहात जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनोज दुबे ने अभिनेत्री कंगना रनौत के देश के आजादी को लेकर दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से रनौत को दिया पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने प्रोग्राम में 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं, बल्कि भीख थी। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है। बता दें कि जहां वरुण गांधी के ट्वीट पर कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया। वहीं, कंगना के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो