scriptसहकारिता विभाग अब किराना सामान के साथ आलू-प्याज बेचेगा | corona : cooperative Department to be sold onion and potato | Patrika News
कोटा

सहकारिता विभाग अब किराना सामान के साथ आलू-प्याज बेचेगा

लॉक डाउन के चलते लोगों को डोर टू डोर सप्लाई की जाएगी
 

कोटाApr 03, 2020 / 12:58 am

shailendra tiwari

सहकारिता विभाग अब किराना सामान के साथ आलू-प्याज बेचेगा

सहकारिता विभाग अब किराना सामान के साथ आलू-प्याज बेचेगा

कोटा। सहकारिता विभाग की ओर से लॉक डाउन के चलते लोगों को घरों व मोहल्ले में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री के साथ शुक्रवार से आलू और प्याज भी उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उप रजिस्ट्रार अजयसिंसह पंवार ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि लोग लॉक डाउन में घरों में ही रहें और उन्हें जरूरत के दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री वही उपलब्ध करवा दी जाए। इसके लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की है। कोटा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में दस-दस मार्ग चिह्नित किए गए हैं। जहां प्रतिदिन मोबाइल वैन जाती है और लोग अपनी-अपनी जरूरत के सामन खरीद पाते हैं। गुरुवार को शहर में बसंत विहार में मोबाइल वैन से घर-घर सामग्री पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि विभाग में कन्ट्रोल रूम शुरू किया गया जो चौबीस घण्टे चालू रहता है। इस संबंध में अधिक जानकारी सहायक रजिस्ट्रार राजेश मीणा के मोबाइल नम्बर 94142-60685 पर ले सकते हैं। आवश्यक सामग्री वितरण के लिए प्रशासनिक व्यवस्था का काम अतिरिक्त रजिस्ट्रार सतवीरसिंह, सीसीबी के प्रबंध निदेशक बलविन्दरसिंह गिल देख रहे हैं।

Home / Kota / सहकारिता विभाग अब किराना सामान के साथ आलू-प्याज बेचेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो