scriptकोरोना : साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल, 687 नए संक्रमित, 4 की मौत | Corona: Emergency medicine ICU full in 5 hours, 687 infected | Patrika News
कोटा

कोरोना : साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल, 687 नए संक्रमित, 4 की मौत

कोटा. एमबीएस अस्पताल में बुधवार को मात्र साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल हो गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू में कोविड व नॉन कोविड मरीज भर्ती थे। ऐसे में नॉन कोविड मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर इसे कोविड के लिए रिजर्व कर दिया। दोपहर डेढ़ बजे आदेश निकाले और शाम 6 बजे 30 बेड का आईसीयू मरीजों से फुल हो गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बुधवार को भी 3891 सेम्पल में से 687 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 4 कोविड मरीजों की मौत हुई है।

कोटाApr 28, 2021 / 09:51 pm

Deepak Sharma

कोरोना : साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल, 687 नए संक्रमित, 4 की मौत

कोरोना : साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल, 687 नए संक्रमित, 4 की मौत

कोटा. एमबीएस अस्पताल में बुधवार को मात्र साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल हो गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू में कोविड व नॉन कोविड मरीज भर्ती थे। ऐसे में नॉन कोविड मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर इसे कोविड के लिए रिजर्व कर दिया। दोपहर डेढ़ बजे आदेश निकाले और शाम 6 बजे 30 बेड का आईसीयू मरीजों से फुल हो गया।
687 नए संक्रमित, 4 की मौत
कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। लगातार मरीज सामने आने से जिला प्रशासन में चिंता व्याप्त है। अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड्स की कमी सामने आ रही है। ऐसे में मरीज भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बुधवार को भी 3891 सेम्पल में से 687 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 4 कोविड मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोविड अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हुई है, 963 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं।
एक्टिव केस 8 हजार पार
जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 8270 पर पहुंच गए हैं, जबकि मृत्यु दर भी बढ़ रही है। अब तक जिले में 268 कोविड मरीज की मौत हो गई है।
डाकघरों में 18 पॉजिटिव, सब्जीमंडी डाकघर बंद
शहर के विभिन्न डाकघरों में 18 कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। सब्जीमंडी स्थित सिंगल हैंड डाकघर को बंद कर दिया है। कुछ कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया। नयापुरा स्थित डिविजन ऑफि स में 2, धानमंडी स्थित मुख्य डाकघर में 5, रामपुरा स्थित डाकघर में 3, दादाबाड़ी में 3, सब्जीमंडी में 1, तलवंडी स्थित आईएल पोस्ट ऑफि स में 1 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया। इसके अलावा डिविजन में भी पॉजिटिव मिले हैं।

Home / Kota / कोरोना : साढ़े 5 घंटे में इमरजेंसी मेडिसिन आईसीयू फुल, 687 नए संक्रमित, 4 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो