scriptमहिला जेल में मिले 4 पॉजिटिव, आरपीएफ थाने भी पहुंचा कोरोना संक्रमण | Corona figures in Kota are increasing daily | Patrika News
कोटा

महिला जेल में मिले 4 पॉजिटिव, आरपीएफ थाने भी पहुंचा कोरोना संक्रमण

कोटा जिले में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। रिपोर्ट में महिला जेल में 4 पॉजिटिव मरीज मिले है।

कोटाAug 12, 2020 / 10:05 am

Haboo Lal Sharma

बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 118 नए कोरोना पॉजिटिव

महिला जेल में मिले 4 पॉजिटिव मरीज, रेलवे कॉलोनी थाना भी हुआ संक्रमित

कोटा. जिले में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 118 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। रिपोर्ट में महिला जेल में 4 पॉजिटिव मरीज मिले है। आरपीएफ थाने में भी एक पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही शहर में करीब 80 स्थानों से कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब तक कुल आंकड़ा 3346 पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें
एक युवक ने फंदा लगाया, दूसरे ने चूहे मारने की दवा खाई


शहर में मंगलवार को भी 133 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें जेकेलोन अस्पताल में एक साथ दस गर्भवती महिलाएं व कोरोना वारयिर्स के रूप में काम कर रहे चार चिकित्सक भी पॉजिटिव मिले थे। जेकेलोन अस्पताल में कोरोना का संक्रमण फिर देखने को मिला। गायनिक विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा ने बताया कि ये सभी महिलाएं बारां, बूंदी, सवाईमाधोपुर, कोटा व अन्य क्षेत्रों से है। दो बाहर डिलेवरी होकर आई। बाकी ऑपरेशन व नार्मल डिलेवरी हुई। सभी की जांच कराई तो पॉजिटिव मिली। इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया। आइसोलेशन वार्ड को सेनेटाइज करवाया है। अन्य महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
पुलिसकर्मी भी चपेट में
बजरंगनगर पुलिस चौकी निवासी 32, 33, 39 वर्षीय पुरुष व 26 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी कोरना पॉजिटिव आए है। साथ ही आरकेपुरम थाने से भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं कुन्हाड़ी निवासी 36 वर्षीय कांस्टेबल भी पॉजिटिव आया है।

Home / Kota / महिला जेल में मिले 4 पॉजिटिव, आरपीएफ थाने भी पहुंचा कोरोना संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो