scriptकोटा में अब तक 44 लोगों का काल बन गया कोरोना | Corona has become the era of 44 people in Kota so far | Patrika News

कोटा में अब तक 44 लोगों का काल बन गया कोरोना

locationकोटाPublished: Aug 05, 2020 10:48:44 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा जिले में 5 अगस्त सुबह तक 2390 रोगी सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना वायरस ने आक्रमक रूप ले लिया। अब अस्पतालों में भर्ती करने के लिए जगह का संकट खड़ा हो गया है।

photo_2020-08-04_00-24-28_1.jpg

कोटा में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

कोटा. राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर और अलवर सहित कई जिलों में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। कोटा में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। संक्रमित रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने का संकट खड़ा होता दिख रहा है। कोटा में अब तक सवा लाख लोगों की जांच हो चुकी है। वहीं कोटा में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 2390 हो गया है। इनमें से करीब १ हजार एक्टिव केस हैं। कोटा शहर में बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में 74 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। इनमें पुलिसकर्मी, रेलकर्मी और चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं। नयापुरा पुलिस थाने में 13 और केन्द्रीय कारागृह में 6 जने पॉजिटिव मिलने से यहां हड़कंप मचा हुआ है। अब तक शहर के हर इलाके में संक्रमित सामने आ चुके हैं। राज्यभर में करीब 16 लाख लोगों की कोविड जांच हो चुकी है। इनमें से करीब 47 हजार 272 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। देश के अन्य कई राज्यों में भी कोरोना रोगी मिल रहे हैं। इस बीच भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर अब तक 2 करोड़ २० हजार से ज्यादा कोविड-19 सैंपल का परीक्षण करने में सफलता पाई है। केंद्र के मार्गदर्शन में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के सहयोग और अत्यंत कारगर रणनीति को अपनाने से ही संभव हो पाया है। इस दौरान राजस्थान में संक्रमण का प्रसार तेज हुआ है। यहां जांचों का दायरा बढ़ते ही ज्यादा रोगी सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो