scriptकोरोना का कहर जारी, कोटा में 110 नए पॉजिटिव मिले | corona live update : 110 new positive found in kota | Patrika News
कोटा

कोरोना का कहर जारी, कोटा में 110 नए पॉजिटिव मिले

जिले में सोमवार को मिले थे 292 संक्रमित
 

कोटाAug 11, 2020 / 10:42 am

shailendra tiwari

कोरोना का कहर जारी, कोटा 110 नए पॉजिटिव मिले

कोरोना का कहर जारी, कोटा 110 नए पॉजिटिव मिले


कोटा. शहर में कोरोना का प्रकोप जारी है। सोमवार को 292 मरीज मिलने के बाद अब मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में 110 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 3205 हो गया है।
16 गुना बढ़ी रफ्तार

लॉकडाउन अवधि में मिले संक्रमितों के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो सामने आया कि लॉकडाउन अवधि में प्रतिदिन औसत 8 मरीज मिले थे। अनलॉक-१ में ये आंकड़ा बढ़कर औसत 11 मरीज प्रतिदिन हो गया, फि र अनलॉक-2 में जुलाई के 31 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 669 से बढ़कर 1720 तक जा पहुंचा, यानी जुलाई में संक्रमण की रफ्तार 4 गुना बढ़ गई। औसत प्रतिदिन 34 जने संक्रमित मिल रहे थे। अनलॉक-3 के दस दिन में 1281 संक्रमित मिल चुके हैं और आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है, यानी अगस्त में संक्रमण की रफ्तार 16 गुना बढ़ गई। औसत प्रतिदिन 128 जने संक्रमित मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
कोटा में अब रविवार के साथ सोमवार को भी रहेगा लॉकडाउन..

8 दिन में 1 हजार का आंकड़ा पार
कोटा में 6 अप्रेल को पहला पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुआ था। उसके बाद 100 पॉजिटिव केस दर्ज होने में 14 दिन का समय लगा। 100 से 1 हजार का आंकड़ा होने में 105 दिन का वक्त लगा। कोरोना ने रफ्तार पकड़ी तो 1 हजार से 2 हजार का आंकड़ा पहुंचने में केवल 14 दिन का समय लगा। अब मात्र 8 दिन में ही आंकड़ा 2 हजार से बढ़कर 3 हजार के पार हो गया है।

Home / Kota / कोरोना का कहर जारी, कोटा में 110 नए पॉजिटिव मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो