scriptCorona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | Corona Live Update : 2 More Corona Positive Confirmed In Kota | Patrika News
कोटा

Corona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Coronavirus, Covid-19, Corona Positive Case, Corona Positive in kota, lockdown in Rajasthan : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कोटाApr 30, 2020 / 03:43 pm

​Zuber Khan

Corona Live Update

Corona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार दोपहर तक दो नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसी के साथ कोटा शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 195 पर जा पहुंचा है। दो संक्रमित मरीजों में एक सुकेत निवासी 23 वर्षीय युवक व कोटा में गीता भवन स्थित टिम्बर मार्केट में 65 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन की भेंट चढ़ी जिंदगीभर की कमाई, बच्चों को देखने की उम्मीद में आंखें पथराई, पढि़ए श्रमिकों की दर्दभरी कहानी…



गौरतलब है कि बुधवार को भी तीन नए कोरोना मरीज सामने आए। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि टिपटा क्षेत्र से 37 वर्षीय व 28 वर्षीय दो मरीज पॉजीटिव मिले है। जबकि एक रंगपुररोड संजय नगर निवासी 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव मिली है। अब जिले में गुरुवार को पॉजिटिव मिले 2 मामलों को जोड़कर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 195 पहुंच गई।
88174 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
आइसोलेशन वार्ड में 185 मरीज भर्ती सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को जिले में 88174 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा ओपीडी में देखे गए 8807 मरीज व अन्य भी शामिल हैं। बुधवार को होम क्वारंटाइन में 2035ए क्वारंटाइन सेंटर में 241ए आइसोलेशन वार्ड में 185 मरीज भर्ती थे।
lockdown: गोद में बच्चे और सिर पर गठरी, आग बरसाती धूप में हजारों किमी पैदल चलने को मजबूर ये ‘मजदूर’

दो बुजुर्गों की संदिग्ध मौत, कोरोना सैंपल लिए

अस्पताल में बुधवार सुबह भर्ती 2 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इन मरीजों में एक ने अस्पताल में भर्ती होने के 2 घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे मरीज की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे बाद हुई हैं। हालांकि दोनों मरीजों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सेम्पल लिए गए। जानकारी के अनुसारए पाटनपोल निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बुधवार तड़के4.45 बजे नए अस्पताल में भर्ती कराया थाए उनकी सुबह 7.10 बजे मौत हो गई। इसी तरह से गोकुल कॉलोनी बोरखेड़ा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को मंगलवार शाम 6.30 बजे नए अस्पताल में भर्ती करवाया था। उनकी बुधवार सुबह 9 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।

Home / Kota / Corona Live Update : कोटा में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 195 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो