scriptहाड़ौती में कोरोना का कहर, अब ग्रीन जोन बूंदी भी चपेट में आया | corona live update : outbreak in hadauti region | Patrika News
कोटा

हाड़ौती में कोरोना का कहर, अब ग्रीन जोन बूंदी भी चपेट में आया

झालावाड़ में दो दिन में 133 पॉजिटिव
 

कोटाMay 27, 2020 / 09:02 pm

Jaggo Singh Dhaker

5_7.jpg
कोटा. हाड़ौती में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। शुरूआत से ही इस महामारी की चपेट से दूर रहे बूंदी में भी अब एक संक्रमित मिला है, इसके अतिरिक्त बारां में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। झालावाड़ जिले में लॉकडाउन की छूट के बाद से ही दिनोंदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। झालरापाटन में गत दो दिनों में ही 130 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दो मरीज अकलेरा क्षेत्र में पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार रात 64 व बुधवार को हुई सैंपल की जांच में 69 पॉजिटिव मरीज आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें
कोरोना के सन्नाटे में कलक्ट्री के पीछे क्यों जल रहे पेड़

कोटा जिले में करीब 313 कोरोना पॉजिटिव रोगी नेगेटिव हो गए हैं। वहीं बुधवार को एक साथ 18 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए। इस तरह अब तक आए पॉजिटिव रोगियों संख्या 414 हो गई है। इनमें से 16 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। कोटा में केवल 83 कोरोना एक्टिव केस रह गए हैं।
कोटा में बुधवार को नगर निगम कॉलोनी छावनी में नए पॉजिटिव केस पाए गए।

Home / Kota / हाड़ौती में कोरोना का कहर, अब ग्रीन जोन बूंदी भी चपेट में आया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो