scriptCorona live update : कोटा होकर चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन | corona live update : parcel train to run between kota | Patrika News
कोटा

Corona live update : कोटा होकर चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन

पहली पार्सल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 1 अप्रेल, 4 अप्रेल और 7 अप्रेल को रात 10.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 2 बजे कोटा पहुंचेगी।

कोटाMar 29, 2020 / 11:18 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोरोना वायरस के चलते स्पेशल पार्सल ट्रेनों के जरिए अनाज, खाद्य तेल, शक्कर, सब्जियां, मेडिकल उपकरण और दवाइयों का परिवहन एक स्थान से दूसरे स्थान पर करने के निर्णय पर अमल हो गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि वाया कोटा होकर पहली पार्सल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 1 अप्रेल, 4 अप्रेल और 7 अप्रेल को रात 10.40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 2 बजे कोटा पहुंचेगी।
‘बड़ा दिल दिखाएं निजी स्कूल, तीन माह का शुल्क माफ करें’

कोटा से 2.30 बजे रवाना होकर सवाई माधोपुर और बयाना होकर चौथे दिन मध्यरात्रि डेढ़ बजे को दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में दरभंगा से 5 अप्रेल, 8 अप्रेल और 11 अप्रेल को मध्य रात्रि 2.30 बजे यह पार्सल ट्रेन रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह 10.15 पर कोटा पहुंचेगी। यहां से 10.45 बजे प्रस्थान होकर तीसरे दिन तड़के 4.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह पार्सल ट्रेन वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, आगरा कैंट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, और गोरखपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।

Home / Kota / Corona live update : कोटा होकर चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो