scriptजीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में दूध वितरण की अनुमति | corona : milk will be allowed in zero mobility zone | Patrika News

जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में दूध वितरण की अनुमति

locationकोटाPublished: Apr 09, 2020 07:30:03 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी व परकोटा क्षेत्र में अब दूध वाले ही वितरित करेंगे दूध
 

जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों  दूध वितरण की अनुमति

जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों दूध वितरण की अनुमति

कोटा. प्रशासन व पुलिस ने शहर में जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में बुधवार से दूधियों को दूध वितरण की अनुमति दे दी। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि भीमगंजमंडी, रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र समेत कोटा में स्थित परकोटे के भीतर के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी जोन बनाकर कोरोना से बचाव के लिए आवागमन शून्य कर दिया गया था। इसमें अब राहत देते हुए दूध सप्लाई करने वालों को दूध वितरण की अनुमति दे दी गई है।
कोरोना के नए एपि- सेंटर बने कोटा-झालावाड़, आंकड़ा 23 पर पहुंचा

इसके तहत अब भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र, रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र व परकोटे के भीतर स्थित पुराने शहर में दूध का वितरण गुरुवार से किया जा सकेगा। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना होगा। छोटे बच्चों को हो रही असुविधा को देखते हुए ये निर्णय लिया है। हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला ने इस बारे में जिला कलक्टर से बात करके अनुमति देने का अनुरोध किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो