scriptकोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार | corona : people not following social distancing in kota | Patrika News
कोटा

कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार

अनलॉक के पहले ही दिन बाजारों में यूं उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
सुरक्षा उपायों की करें सख्ती से पालना

कोटाJun 02, 2020 / 12:34 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार

कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार

कोटा. दुकानें खुल गई हैं… दफ्तर शुरू हो चुके हैं… सड़कों पर भीड़ भी उमड़ पड़ी है… ऑटो, बस और ट्रेन भी चल पड़ी हैं… लेकिन, इसके साथ ही 70 दिनों तक चली लॉकडाउन की कठोर तपस्या को भंग करने के लिए कोरोना का वायरस भी पग-पग पर तैयार खड़ा है। ऐसे में जरा सी चूक कोरोना के कहर का शिकार बना सकती है। इससे बचने का एक ही तरीका है और वह है एहतियात।
70 दिनों से घरों में कैद लोगों को बिना इजाजत लिए घर से बाहर निकलने का मौका क्या मिला सोमवार को सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में खरीदारों का रेला लग गया। चाट-पकौड़ी और गोल गप्पे तक की दुकानें खुल गईं।
कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार
सोमवार को लगभग पूरे कोटा में आलम यह था कि सालों पहले बिछड़े दोस्त मिले हों। लोग एक-दूसरे के गले में बाहें डाले जायकों का चटकारा लेते दिखाई पड़ रहे थे। बाजार से लेकर गली मोहल्लों, चाय की थडिय़ों, बैठक और दफ्तरों तक में नियमों की कोई पालना होती नहीं दिखाई दी।
कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार
भारी पड़ सकती है लापरवाही
अनलॉक 1 के दौरान सरकार ने लोगों को घरों से निकलने की इजाजत क्या दी लोग कोरोना के कहर से बचने के लिए 70 दिनों तक सिखाया गया सबक ही भूल गए। न तो मुंह पर मास्क था। न सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही थी और न ही सैनेटाइजेशन के कहीं कोई इंतजाम दिखाई दे रहे थे। घर से लेकर बाजार तक लापरवाही का ऐसा मंजर पसरा हुआ था। न्यू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना कहते हैं कि यह लापरवाही घातक साबित हो सकती है। सरकार ने लॉकडाउन हमारी सहूलियतों के लिए खोला है न कि संक्रमण को बढ़ाने के लिए। इसीलिए कोविड 19 वायरस से बचने के लिए शुरुआती दिनों में सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे थे, उन्हें अब भी छोडऩे की जरूरत नहीं है।
कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार
ये सावधानी जरूर बरतें
1. घर से बाहर सिर्फ जरूरी काम के लिए ही निकलें।
2. बाजार में जिस सामान की जरूरत नहीं है, उसे न छुएं।
3. घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं।
4. किसी भी दुकान पर खरीदारी के बाद हाथों को सेनेटाइज करें।
बाद हाथ सेनेटाइज करें।
9. घर लौट कर कपड़े-जूतों आदि के साथ खुद को भी सेनेटाइज करें।
कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार
5. बाजार में लोगों से छह फीट की दूरी बनाने का प्रयास करें।
6. दफ्तरों में साथियों के साथ काम करते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
7. पानी की बोतल और खाने की चीजें साझा न करें। निजी या सार्वजनिक वाहनों में सटकर न बैठें।
8. सेनेटाइजर साथ रखें। किसी से हाथ न मिलाएं और कोई भी वस्तु छूने के

Home / Kota / कोटा की ये 4 तस्वीरें बड़ी डराने वाली है.. 70 दिन की तपस्या बेकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो