कोटा

चिकित्सा टीम को सर्वे करने से रोकना पड़ा मंहगा

राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
 

कोटाApr 07, 2020 / 12:48 am

shailendra tiwari

चिकित्सा टीम को सर्वे करने से रोकना पड़ा मंहगा,चिकित्सा टीम को सर्वे करने से रोकना पड़ा मंहगा

कोटा. भीमगंजमंडी पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते सरकार व प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे सर्वे के दौरान आशा सहयोगिनियों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में एक जने के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सोमवार को भीमगंजमंडी थाने के 1 किलोमीटर क्षेत्र में कफ्र्यू घोषित कर संपूर्ण थाना क्षेत्र में स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य चल रहा था। इसी दौरान आशा सहयोगिनी संतोष मेघवाल व श्यामा ज्योति द्वारा भीमगंजमंडी क्षेत्र में नानक टावर पहुंची।
सुरक्षित तरीके से दफनाया गया कोरोना पॉजीटिव का शव, परिजनों को दूर रखा

जहां नानक टावर निवासी मनोज जैन ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए दुव्र्यवहार करते हुए काम रोक दिया। इस पर दोनों आशा सहयोगिनियों ने जब अपने प्रभारी डॉ.आशीष खंडेलवाल को सूचित कर बुलाया, तो मनोज जैन ने स्क्रीनिंग से मना कर दिया। सर्वे कार्य कर आशा सहयोगिनी जब निकलकर आने लगी, तो मनोज जैन टावर के मेन गेट पर खड़ा हो गया और उन्हें बाहर जाने से रोका। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आशा सहयोगिनी व प्रभारी चिकित्सक को वहां से रवाना किया।
पुलिस ने आशा सहयोगी संतोष मेघवाल की रिपोर्ट पर मनोज जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Home / Kota / चिकित्सा टीम को सर्वे करने से रोकना पड़ा मंहगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.