scriptकोरोना में इण्डस्ट्रीज को मिलेगी ‘वन स्टॉप शॉप डोज | Coronavirus Lockdown: Industry | Patrika News
कोटा

कोरोना में इण्डस्ट्रीज को मिलेगी ‘वन स्टॉप शॉप डोज

उद्योग मित्र पोर्टल पर आवेदन करो,चंद मिनटों में मिलेगी अनुमति

कोटाAug 06, 2020 / 04:30 pm

Ranjeet singh solanki

कोरोना में इण्डस्ट्रीज को मिलेगी 'वन स्टॉप शॉप  डोज

कोरोना में इण्डस्ट्रीज को मिलेगी ‘वन स्टॉप शॉप डोज

कोटा। उद्यमियों को नए उद्योग लगाने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि राज्य सरकार की ओर से तैयार किए गए राज उद्योग मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर अनुमति मिल जाएगी। आवेदन करने के चंद मिनटों में उद्योगों के लिए अनुमति जारी कर दी जाएगी। इससे उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी।उद्योग के लिए वन स्टॉप शॉप जैसी व्यवस्था प्रदेश में जल्द लागू की जानी है। इसमें एमएसएमई एक्ट में आवश्यक प्रावधान कर राज्य में लगने वाले एमएसएमई उद्योगों को राज उद्योगमित्र पोर्टल पर आवेदन कर दो मिनट से भी कम समय में पावती प्राप्त कर तीन साल तक आवश्यक अनुमतियों व निरीक्षणों से मुक्ति प्रदान की जाएगी। उद्योग विभाग और रीको की ओर से नए औद्योगिक क्षेत्रों को लेकर आ रही समस्या का राजस्व विभाग से चर्चा कर हल खोज लिया गया है और अब पहले की ही तरह रीको को औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए भूमि का आवंटन पूर्व की तरह उद्योग विभाग द्वारा किया जाएगा। एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल का कहना है कि यह योजना औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने वाली साबित होगी। इसमें जो प्रावधान किए गए हैं, उससे कामकाज में त्वरितता आएगी। यह बिजली का प्लग लगाओ और स्विच चालू जैसी योजना है। सरकार के स्तर पर जो प्रावधान किए जा रहे है, उनको जमीन स्तर पर ईमानदारी व पारदर्शिता से लागू करने की जरूरत है। नियमों का तो काफी सरलीकरण कर दिया गया है।

Home / Kota / कोरोना में इण्डस्ट्रीज को मिलेगी ‘वन स्टॉप शॉप डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो