scriptराजावत, चन्द्रकांता सहित 13 भाजपा नेताओं बढ़ी मुश्किलें, | court-strict-on-bjp leaders on-highway-block-in-kota | Patrika News
कोटा

राजावत, चन्द्रकांता सहित 13 भाजपा नेताओं बढ़ी मुश्किलें,

ढाबादेह में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम का मामला
 

कोटाFeb 02, 2019 / 09:03 pm

Rajesh Tripathi

kota news

राजावत, चन्द्रकांता सहित 13 भाजपा नेताओं बढ़ी मुश्किलें,

रामगंजमंडी (कोटा). राष्ट्रीय राजमार्ग बारह की दशा सुधारने की मांग को लेकर छह साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में शनिवार को विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत, विधायक चन्द्रकांता के पति नरेन्द्रपाल मेघवाल सहित 13 लोगों को आरोप सुनाए गए। इसी प्रकरण में सांसद ओम बिरला सहित 27 लोगों को पूर्व में आरोप सुनाए जा चुके हैं। प्रकरण में कुल 48 लोगों को आरोपी बनाया गया था। मोडक स्टेशन पुलिस ने 8 अक्टूबर 12 को राष्ट्रीय राजमार्ग बारह करीब ढाई घंटे बाधित करने के आरोप में विभिन्न धाराओं व एनएच एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। बाद में न्यायालय में चालान पेश किया।
पैंथर से हारा प्रशासन…आखिरकार उठाना पड़ा यह कदम, अब गेंद इनके पाले में

तत्कालीन विधायक व वर्तमान सांसद ओम बिरला, विधायक भवानीसिंह राजावत, विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, विधायक अनिल जैन, विधायक पति नरेन्द्र मेघवाल सहित 48 भाजपा नेताओं को आरोपी बनाया गया था।शनिवार को प्रकरण में सिविल न्यायालय कनिष्ठ खंड की न्यायाधीश उपासना कांवट ने पूर्व विधायक राजावत, विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, विधायक पति नरेन्द्रपाल मेघवाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति सुकेत के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौपड़ा, नरेन्द्र व्यास, विजय सिंह, नागेन्द्र सिंह मंडा, शांतिबाई धाकड़, कैलाश गुर्जर, पूर्व पार्षद शंकर ललावत, व्यापार संघ के सचिव संजय सेठिया मनोहर शर्मा, कमलेश गोयल को आरोप सुनाए।
भाजपा सरकार से जुड़ा वो कौनसा राज है , जिसे अधिकारी मंत्री
धारीवाल से छुपाना चाह रहे हैं..?

पूर्व में भी सुनाए अन्य को आरोप
इससे पूर्व 22 जनवरी को न्यायालय ने सांसद ओम बिरला, भाजपा के पूर्व देहात जिलाउपाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र काला, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष शंभूसिंह शक्तावत, किसान नेता कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, हंसराज रायका, जिला परिषद सदस्य रमेश महावर, राजेश, पूर्व पार्षद कालू नाकौड़ा को आरोप सुनाए थे।

Home / Kota / राजावत, चन्द्रकांता सहित 13 भाजपा नेताओं बढ़ी मुश्किलें,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो