scriptकोविड वैक्सीनेशन : 556 लाभार्थियों ने लगवाया टीका | Covid vaccination: 556 beneficiaries get vaccinated in kota | Patrika News
कोटा

कोविड वैक्सीनेशन : 556 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

5253 हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है

कोटाFeb 25, 2021 / 08:58 pm

shailendra tiwari

कोविड वैक्सीनेशन : 556 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

कोविड वैक्सीनेशन : 556 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

कोटा. कोविड वैक्सीन से वंचित हैल्थ और फ्रं टलाइन वर्कर्स के लिए गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 25 साइट्स पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के लिए लक्षित 4269 लाभार्थियों में से 556 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इनमें 353 हैल्थ वर्कर्स और 203 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि 689 सेशन में कोविन एप पर अब तक कुल पंजीकृत 36223 लाभार्थियों में से 29348 लाभार्थियों (हैल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स को) पहली डोज लगाई गई है। जबकि 5253 हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।
आज 27 साइट्स पर आयोजित होंगे सेशन
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शुक्रवार को शहर की 27 साइट्स पर टीकाकरण सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें रामपुरा जिला अस्पताल, दादाबाड़ी, विज्ञान नगर सीएचसी, मेवाड़ हॉस्पिटल, नए अस्पताल, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज, सपना मेहता नर्सिंग होम, सुवि आई हॉस्पिटल, सुधा हॉस्पिटल, किंकर हॉस्पिटल, फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज, मैत्री हॉस्पिटल, कोटा हार्ट हॉस्पिटल, पीएचसी टिपटा, सूरजपोल, बोरखेड़ा, छावनी, शॉपिंग सेंटन, डीसीएम, ईएसआई, सीएचसी भीमगजमंडी, कुन्हाड़ी, एमबी नर्सिंग कॉलेज, गोयल हॉस्पिटल, सुधा नर्सिंग कॉलेज, मंडल रेलवे चिकित्सालय शामिल है।

Home / Kota / कोविड वैक्सीनेशन : 556 लाभार्थियों ने लगवाया टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो