scriptडिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में आवेदन 30 नवम्बर तक | Diploma in Guidance and Counseling application up to 30 november | Patrika News
कोटा

डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में आवेदन 30 नवम्बर तक

कोटा. शिक्षकों के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। एनसीईआरटी की ऑफि शियल वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है। आगामी जनवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से डिस्टेंस तथा फेस टू फेस मोड में किया जाएगा।

कोटाOct 30, 2020 / 07:46 pm

Deepak Sharma

डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में आवेदन 30 नवम्बर तक

डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में आवेदन 30 नवम्बर तक

कोटा. शिक्षकों के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। एनसीईआरटी की ऑफि शियल वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है। आगामी जनवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से डिस्टेंस तथा फेस टू फेस मोड में किया जाएगा।
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण जनवरी से जून 2021 तक होगा। फेस टू फेस मोड जुलाई से सितम्बर तक होगा। अंतिम चरण अक्टूबर से दिसम्बर इंटर्नशिप मोड पर होगा।
यह होंगे पात्र

केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, विभिन्न राज्यों के सरकारी शिक्षक डिप्लोमा के लिए पात्र होंगे। शैक्षिक मनोविज्ञान एवं शिक्षा आधार विभाग के नेतृत्व में दिल्ली तथा पांच क्षेत्रीय केंद्रों अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, शिलांग प्रत्येक केंद्रों पर अधिकतम 50 तथा कुल 300 आशार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है।

Home / Kota / डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग में आवेदन 30 नवम्बर तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो