scriptनशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार | Drunk youth climbed on mobile tower, arrested | Patrika News
कोटा

नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार

कोटा. महावीरनगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा रामजानकी मंदिर के पास शुक्रवार शाम 6 बजे करीब एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और प्रशासन से पुलिस द्वारा जप्त गाड़ी छुड़ाने की मांग करने लगा। काफी समझाइश करने के बाद युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयना करवाया।

कोटाJun 04, 2021 / 08:30 pm

Deepak Sharma

नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार

नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार

कोटा. महावीरनगर थाना क्षेत्र के केशवपुरा रामजानकी मंदिर के पास शुक्रवार शाम 6 बजे करीब एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और प्रशासन से पुलिस द्वारा जप्त गाड़ी छुड़ाने की मांग करने लगा। काफी समझाइश करने के बाद युवक नीचे उतरा। पुलिस ने उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयना करवाया।
एसआई पवन सिंह ने बताया कि केशवपुरा निवासी दीपक पांचाल (30) शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के हाथ में शराब का पव्वा था और वह उसे पी रहा था। एक घंटे की समझाइश के बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा।
पुलिस पर रुपए मांगने का आरोप

दीपक पेंटर है। दो माह पहले उसकी गाड़ी पुलिस ने पकड़ ली। गाड़ी छोडऩे के बदले पुलिस वाले 10 हजार रुपए मांग रहे थे। लॉकडाउन में काम धंधा तो मिल नहीं रहा, इतनी राशि कहां से दें। एसआई पवन सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा पैसे मांगने की बात झूठी है। पुलिस ने दीपक की गाड़ी 207 एमवी एक्ट में जप्त की थी। अब बाइक कोर्ट से छुटेगी। डिप्रेशन में ही दीपक टॉवर पर चढ़ गया। दीपक के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज है। यह 307 के मामले में जेल की सजा भी काट चुका है।

Home / Kota / नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो