scriptइंजीनियरिंग का क्रेज : जेईई मेन में गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक आवेदन | Engineering craze: 27 percent more applications in JEE Main | Patrika News
कोटा

इंजीनियरिंग का क्रेज : जेईई मेन में गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक आवेदन

जेईई मेन 2024 के अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोटाFeb 03, 2024 / 11:51 pm

shailendra tiwari

इंजीनियरिंग का क्रेज : जेईई मेन में गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक आवेदन

इंजीनियरिंग का क्रेज : जेईई मेन में गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक आवेदन

देश में एक बार फिर इंजीनियरिंग एजुकेशन में ट्रेंड चेंज देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या स्थिर चल रही थी। इस वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े देखें तो इसमें गत वर्ष की अपेक्षा 27 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी हुई है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जेईई मेन पहले सेशन के लिए 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीई-बीटेक के लिए 12 लाख 21 हजार 615 एवं बीआर्क के लिए 74 हजार विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। बीई-बीटेक के लिए पंजीकृत 12 लाख 21 हजार 615 विद्यार्थियों में से 11 लाख 70 हजार 36 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा में उपस्थिति 95 प्रतिशत से अधिक रही।जबकि जेईई मेन के पहले सेशन में बीई-बीटेक में पिछले वर्षों में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या पर नजर डालें तो वर्ष 2022 में 8 लाख 72 हजार 432, 2023 में 8 लाख 60 हजार 64 एवं 2024 में 12 लाख 21 हजार 615 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

ऐसे में गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 27 प्रतिशत यानी एक चौथाई से ज्यादा बढ़ी। इस वर्ष बीआर्क एवं बीई-बीटेक के लिए रजिस्टर्ड कुल 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों में 8 लाख 24 हजार 945 लड़के एवं 4 लाख 6 हजार 920 लड़कियां शामिल थी। इसमें कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में सामान्य श्रेणी के 4 लाख 16 हजार 86, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 54 हजार 840, ओबीसी के 4 लाख 98 हजार 169, एससी के 1 लाख 21 हजार 394, एसटी के 41 हजार 375 शामिल रहे। अब जेईई मेन सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह परीक्षा 1 से 15 अप्रेल तक होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च तक है।

Hindi News/ Kota / इंजीनियरिंग का क्रेज : जेईई मेन में गत वर्ष के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो