scriptचाय की थड़ी पर खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल पर फायरिंग, बाजार में सनसनी | Firing on CID CB Constable in Kota | Patrika News
कोटा

चाय की थड़ी पर खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल पर फायरिंग, बाजार में सनसनी

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम डीएवी स्कूल के सामने चाय की थड़ी के पास खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा पर पैदल आए दो-तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को पसलियों में दिल से कुछ इंच नीचे लगी। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। कांस्टेबल के साथ मौजूद प्रोपर्टी डीलर एवं अन्य लोगों ने निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली को निकालाा।

कोटाSep 25, 2020 / 10:12 pm

Deepak Sharma

चाय की थड़ी पर खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल पर फायरिंग, बाजार में सनसनी

चाय की थड़ी पर खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल पर फायरिंग, बाजार में सनसनी

कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम डीएवी स्कूल के सामने चाय की थड़ी के पास खड़े सीआईडी सीबी के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा पर पैदल आए दो-तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली प्रमोद को पसलियों में दिल से कुछ इंच नीचे लगी। फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए। कांस्टेबल के साथ मौजूद प्रोपर्टी डीलर एवं अन्य लोगों ने निजी चिकित्सालय में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली को निकालाा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व प्रोपर्टी डीलर सुभाष बागड़ी व मांगरोल निवासी एहतसाम के साथ डीएवी स्कू ल के निकट पहुंचे। वे कार खड़ी कर चाय की दुकान तक आए। इसी दौरान दो-तीन युवक पैदल आए और पिस्टल जैसा हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। पहला फायर मिस हो गया, जबकि दूसरी गोली कांस्टेबल प्रमोद शर्मा को लगी। इसके बाद हमलावर भाग छूटे। सुभाष बागड़ी कार से घायल कांस्टेबल को लेकर निजी चिकित्सालय पहुंचे।
जहां डॉ.आरके अग्रवाल के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने करीब आधे घंटे चले ऑपरेशन में कांस्टेबल प्रमोद के पेट से गोली निकाल दी। कांस्टेबल की हालत अब बेहतर बताई जा रही है। सूचना पर जवाहर नगर थानाधिकारी रामकिशन मेघवाल समेत जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, नाकाबंदी व मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस सुभाष बागड़ी व एहतसाम से भी पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो