कोटा

होटल में डकैती डालने को हथियारों सहित छुप कर बैठे थे, पुलिस ने दबोच कर दो पिस्टल तीन चाकू तीन बाइक बरामद की,पांच बदमाश गिरफ्तार

Crime News पुलिस ने घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार

कोटाJul 17, 2019 / 10:15 pm

Suraksha Rajora

होटल में डकैती डालने को हथियारों सहित छुप कर बैठे थे, पुलिस ने दबोच कर दो पिस्टल तीन चाकू तीन बाइक बरामद की,पांच बदमाश गिरफ्तार

 
कोटा. सीएडी सर्किल स्थित एक होटल में डकैती की साजिश रचते पांच शातिर अपराधियों को गुमानपुरा व किशोरपुरा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, चार कारतूस, तीन चाकू व तीन बाइकें बरामद की।
शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि को गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिकरवार को दशहरा मैदान में पांच बदमाशों के बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी राजेश मील, पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा के निर्देशन में आरोपियों की तलाश शुरू की।
गुमानपुरा थानाधिकारी व किशोरपुरा थानाधिकारी बाबूलाल के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया। संयुक्त कार्रवाई करते हुए दशहरा मैदान में बनी छतरियों में पांच संदिग्ध लोगों को बैठा पाया। पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाश भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाश सीएडी सर्किल स्थित एक होटल में डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस की सतर्कता से समय रहते गिरफ्तार कर शहर में बड़ी वारदात होने से पहले नाकाम कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में रामपुरा निवासी शुभम मेहता उर्फ देवेन्द्र (23), नयापुरा इस्माइल चौके निवासी आशु उर्फ आशीष (21), रामपुरा छोटी समाध निवासी दीपक उर्फ चेतन शर्मा (21), लाडपुरा अमरकोटा निवासी साहिल (19) व रामपुरा निवासी समीर हुसैन उर्फ गुलाम उर्फ बादशाह (29) है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के मामले दर्ज है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Home / Kota / होटल में डकैती डालने को हथियारों सहित छुप कर बैठे थे, पुलिस ने दबोच कर दो पिस्टल तीन चाकू तीन बाइक बरामद की,पांच बदमाश गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.