scriptकोविड रोगी होम आइसोलेशन का ऐसे करें पालन | Follow Kovid patients home isolation this way | Patrika News
कोटा

कोविड रोगी होम आइसोलेशन का ऐसे करें पालन

कोटा में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन होम आइसोलेशन की पालना नहीं हो रही है। कोविड रोगी के आइसोलेशन का सही समय क्या है और इसकी अवधि क्या होनी चाहिए। इसे जानने के लिए यह समझना जरुरी है।
 
 
 

कोटाDec 04, 2020 / 11:58 am

Abhishek Gupta

कोविड रोगी होम आइसोलेशन का ऐसे करें पालन

कोविड रोगी होम आइसोलेशन का ऐसे करें पालन

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन होम आइसोलेशन की पालना नहीं हो रही है। कोविड रोगी के आइसोलेशन का सही समय क्या है और इसकी अवधि क्या होनी चाहिए। इसे जानने के लिए यह समझना जरुरी है। कोटा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ. मनोज सालूजा बताते है कि एक शोध में यह पाया गया कि कोविड रोगी के रोग का प्रसार दो कारकों पर निर्भर करता है।
पहला- रोगी के शरीर में वायरस का लोड
दूसरा- वायरस फैलाने की अवधि
वायरस का लोड का अर्थ
रोगी के शरीर के विभिन्न स्त्रावों यथा जुकाम, थूक, बलगम, सीरम व मल में वायरस कणों की मात्रा से है। विभिन्न स्त्रावों में पीक वायरस लोडअलग-अलग समय पर पाया गया।
नाक गला में- लक्षण प्रकट होने के समय से 3-5 दिन तक। उसके बाद यह निरंतर घटता जाता है।
खांसी बलगम में- 7वें से 10वें दिन तक के बीच
मल में- 7वें दिन
यधपी जीवित वायरस सातवें दिन तक ही पाया गया। आठवें दिन के बाद जीवित वायरस आइसोलेट करना संभव नहीं हुआ।
वायरस फैलाने की अवधि
यह रोग की गंभीरता पर निर्भर करती है। अधिक गंभीर रोगी अपेक्षाकृत लम्बे समय तक संक्रामक होते है।

विभिन्न स्त्रावों पर
नाक से छींकना, जुकाम द्वारा – 17 दिन तक
फेफड़ों से-बलगम, खांसी द्वारा- 14 दिन तक
रक्त (सीरम) से – 16 दिन तक
मल – 17 दिन तक
रोगी के उम्र पर
वृद्ध रोगी युवाओं की अपेक्षा लम्बे समय तक संक्रामक पाए गए।- पुरुष अधिक अवधि तक संक्रामक पाए गए।

रोचक तथ्य
एसिम्पटोमेटिक रोगी और लक्षण वाले रोगी में पीक वायरल लोड समान पाया गया। हालांकि एसिम्पटोमेटिक व्यक्ति की संक्रामकता की अवधि कम पाई गई।
रोगी के संक्रमण फैलाो का सर्वाधिक रिस्क
लक्षण प्रकट होने से पूर्व से लेकर प्रथम 5 दिन तक

आइसोलेशन का उपयुक्त समय

लक्षण प्रकट होते ही आइसोलेट हो जाना चाहिए और प्रथम 7 दिन इसकी कड़ाई से पालना होनी चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से गाइड लाइन 14 दिन को आइसोलेशन की सलाह देती है। इससे परिवारों में भी संक्रमण नहीं फैलेगा।

Home / Kota / कोविड रोगी होम आइसोलेशन का ऐसे करें पालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो