scriptJhalawar Police,..चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त | Four smugglers arrested, drug worth one crore seized | Patrika News
कोटा

Jhalawar Police,..चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

– एक किलो 4 ग्राम स्मैक, 2 किलो 560 ग्राम अफीम व अफीम से स्मैक बनाने का पाउडर जब्त।
– दो किलो 668 ग्राम अमोनिया, 3 किलो 950 ग्राम चूना व 50 हजार की नकदी जब्त

कोटाMay 09, 2021 / 04:38 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar Police,..चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

Jhalawar Police,..चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

झालावाड़, अकलेरा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में झालावाड़ जिला स्पेशल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार रात दौरान नाकाबंदी के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक किलो 4 ग्राम स्मैक, 2 किलो 560 ग्राम अफीम से स्मैक बनाने का पाउडर, दो किलो 668 ग्राम अमोनिया, 3 किलो 950 ग्राम चूना सहित 50 हजार एक सौ रुपए बरामद किए। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में अफीम के पट्टे होने से यहां पर मादक पदार्थ तस्करी की आसूचना लगातार मिल रही थी। इसपर प्रभावी अंकुश के लिए टीम की ओर से लगातार निगरानी व आसूचना संकलन की जा रही थी। जिला स्पेशल टीम प्रभारी हैड कांस्टेबल दिनेश राठौर के नेतृत्व में टीम ने मानपुरा घाटी के पास नाकाबंदी की। इस दौरान चार तस्करों को मय अवैध मादक पदार्थ के दबोचा। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक, अफीम व अफीम से स्मैक बनाने का पाउडर अमोनिया, चूना बरामद किया। डीएसटी के हेड कांस्टेबल दिनेश राठौर व कांस्टेबल अमराराम की अहम भूमिका रही। तस्करों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अफीम जुगल मीणा निवासी धामनिया थाना हरनावदा जिला बारां से लेकर आए है। और अफीम में अमोनिया व चूना मिलाकर स्मैक बना लेते हैं। और स्मैक को भालता थाना क्षेत्र के देवलीगड़ा निवासी मोहन तंवर को बेच देते हैं। मनोहर पुत्र रतनलाल तंवर 30, रतनलाल पुत्र देवलाल तंवर 55, लक्ष्मीनारायण पुत्र रतनलाल तंवर 28, गोकुल पुत्र रतनलाल तंवर 19, निवासी महुआखोह थाना अकलेरा को गिरफ्तार किया। इसमें मामले में आरोपी रतनलाल के तीन पुत्र भी इस मामले में आरोपी है।

Home / Kota / Jhalawar Police,..चार तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ के मादक पदार्थ जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो