scriptघर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान | Girl missing from home, Fear of leaping into the river | Patrika News
कोटा

घर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान

रावतभाटा. कोटा . भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लापता एक युवती की चप्पल व चुनरी चंबल पुलिया पर मिलने से लोग सकते में आ गए। पुलिस ने युवती के चंबल नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई। जिसके चलते पुलिस, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम ने नदी में तलाश किया, लेकिन देर शाम तक युवती का पता नहीं चल सका।

कोटाJul 23, 2020 / 09:23 pm

Deepak Sharma

घर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान

घर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान

रावतभाटा. कोटा . भैंसरोडगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लापता एक युवती की चप्पल व चुनरी चंबल पुलिया पर मिलने से लोग सकते में आ गए। पुलिस ने युवती के चंबल नदी में छलांग लगाने की आशंका जताई। जिसके चलते पुलिस, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम ने नदी में तलाश किया, लेकिन देर शाम तक युवती का पता नहीं चल सका।
पुलिस उप अधीक्षक धनफू ल मीणा ने बताया कि भैंसरोडगढ़ निवासी शोभा (22) पुत्री मुकेश हरिजन रात में उसकी दादी व भाई के साथ थी। सुबह उठने पर युवती घर पर नहीं मिली। परिजनों ने तलाश किया तो चंबल पुलिया की रैलिंग के पास उसकी चप्पलें व चुनरी दिखाई दी।
घर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान
सूचना पर पुलिस व सिविल डिफेंस के गोताखोर नाव लेकर युवती को चंबल नदी में तलाशते रहे। वहीं उदयपुर रेंज से एसडीआरएफ टीम को भी बुलवाया गया। करीब 2 बजे पहुंची एसडीआरएफ टीम के एक दर्जन जवानों ने पुलिस व गोताखोरों के साथ देर शाम तक युवती को तलाशा। इस दौरान चंबल पुल व घाट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
भैंसरोडगढ़ थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण के अनुसार, युवती के लापता होने के पीछे संभावित पहलुओं को लेकर भी जांच की जा रही है। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। शुक्रवार सुबह दोबारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
घर से युवती गायब, चंबल पुलिया पर मिली उसकी चुनरी और चप्पल, नदी में दिनभर चला तलाशी अभियान
कोटा के बजाय उदयपुर से बुलाई रेस्क्यू टीम
जानकारी के अनुसार रेस्क्यू अभियान के लिए सुबह 8 बजे उदयपुर रेंज स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय से जवानों की टीम भैंसरोडगढ़ के लिए रवाना हो गई थी। करीब 6 घंटे का सफर करके टीम दोपहर 2 बजे तक भैंसरोडगढ़ पहुंची। रावतभाटा से 50 किलोमीटर दूर कोटा रेंज में एसडीआरएफ कार्यालय है। चित्तौडगढ़़ जिले से जुड़ाव के कारण कोटा को दरकिनार कर उदयपुर से टीम बुलानी पड़ी। ऐसे में टीम को पहुंचने में काफी समय लग गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो