script34,000 रुपए का स्तर छू सकता है सोना | gold prize will hit 34000 limit | Patrika News
कोटा

34,000 रुपए का स्तर छू सकता है सोना

विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए की कमजोरी और वैश्विक उथलपुथल की वजह से सोने के दामों में बढ़ोतरी की आशंका है ।

कोटाJun 11, 2018 / 09:38 pm

shailendra tiwari

कोटा .इस साल दिवाली के मौके तक सोना 34,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए की कमजोरी और वैश्विक उथलपुथल इसकी प्रमुख वजह हो सकती है। घरेलू बाजार में सोना दिवाली के मौके तक 30,000 से 34,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक बना रह सकता है।
BIG NEWS: पाकिस्तान की जेल में 5 साल से बंद है बूंदी का जुगराज, बेटे की तलाश में पिता ने पूरा देश नापा, बिक गए घर-जमीन

भामाशाह मंडी में सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 20 हजार बोरी आवक हुई, वहीं लहसुन की आवक 8 हजार कट्टे रही। यहां हुए कारोबार में दलहन में सीमित उतार-चढ़ाव रहा, वहीं खाद्यान्न में मामूली तेजी रही। तिलहन मंदा रहा। थोक किराना बाजार में खाद्य तेल, चीनी तथा वनस्पति घी के भाव पूर्ववत रहे।

इस प्रकार रहे : गेहूं मिल क्वालिटी 1650 से 1741, लोकवान नया 1650 से 1860, पीडी नया 1650 से 1800, गेहूं टुकड़ी 1600 से 1900, धान सुगंधा 2400 से 2550, पूसा-1 2500 से 2551, पूसा-4 2500 से 3100, धान-1509 2000 से 2800, सोयाबीन 2400 से 3401, सरसों 3300 से 3671, अलसी 3400 से 3720, तिल्ली 5000 से 8100, मैथी पुरानी 2000 से 2800, मैथी नई 2500 से 3450, कलोंजी 7000 से 8000, धनिया बादामी नया 3400 से 3950, ईगल 3800 से 4150, रंगदार 4500 से 6000, धनिया पुराना 3000 से 3700, मूंग 3300 से 4800, उड़द 2000 से 3100, चना 3000 से 3400, चना काबली 3500 से 4500, चना पेप्सी 3300 से 3600, चना मौसमी 3000 से 3600, मसूर 3000 से 3300, ग्वार 2500 से 3100, मक्का 1000 से 1400, जौ 1200 से 1400, ज्वार 1300 से 2400, लहसुन नया 250 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड : फॉच्यूज़्न 1385, चम्बल 1360, सदाबहार 1275, परम्परा 1275, लोकल 1220, दीपज्योति 1285, सरसों स्वास्तिक 1440, अशोका सरसों 1350, अलसी 1620 रुपए प्रति टिन।मूंगफली : ट्रक 1590, स्वास्तिक निवाई 1490, कोटा स्वास्तिक 1435, शुभ-लाभ 1470, सोना सिक्का 1565 प्रतिटिन।वनस्पति घी : स्कूटर 1020, अशोका 1020, सुमन 935, रथ 1340 रुपए प्रति टिन।

देसी घी : मिल्कफूड 5220, नोवा 5200, डेयरी प्योर 5180, पारस 5100, मधुसूदन 5590, कृष्णा 5190, अमूल 6300, सरस 6300 प्रति टिन।चीनी: 3630-3660 प्रति क्विंटल।

चावल-दाल : बूंदी नम्बर वन ब्रांड का बासमती चावल साबुत 6000- 9000, डबल टुकड़ी 4000-5000, कणी 2500-3000, गोल्डन बासमती साबुत 6500-8500, डबल टुकड़ी 3500-4500, कणी 2500- 3200, तुअर 5500-6800, मूंग दाल 5800-6200, मूंग मोगर 6300-6700, उड़द दाल 4500-5000, उड़द मोगर 4800-5800, मसूर मलका 4500-4800, चना दाल 4400-4700, पोहा 3200-3800 रुपए प्रति क्विंटल।

Home / Kota / 34,000 रुपए का स्तर छू सकता है सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो