scriptOMG इस सरकारी स्कूल में घुस आते हैं सांप और मगरमच्छ, सहम जाते हैं बच्चे, फिर होता है ऐसा जिसे जानकर आपके पसीने छूट जाएंगे | Government schools enter snakes crocodiles Are afraid children | Patrika News
कोटा

OMG इस सरकारी स्कूल में घुस आते हैं सांप और मगरमच्छ, सहम जाते हैं बच्चे, फिर होता है ऐसा जिसे जानकर आपके पसीने छूट जाएंगे

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

कोटाJul 17, 2018 / 04:11 am

rajesh walia

कोटा.

शहर से आसपास के गांवों को भले ही नगर निगम सीमा में शामिल कर ग्रामीणों को ‘शहरवासी’ का दर्जा दे दिया हो, लेकिन उन गांवों में निगम प्रशासन ने मूलभूत सुविधाएं विकसित नहीं कीं और लोग आज स्वयं को ठगा महसूस करते हैं। बारां रोड पर बसे नया नोहरा गांव में पत्रिका टीम ने सोमवार को मूलभूत सुविधाओं के बारे में जाना तो ग्रामीणों ने निगम, यूआईटी, प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोसना शुरू कर दिया। बोले, इससे तो बेहतर ग्राम पंचायत प्रशासन ही था। सरपंच से कह सुनकर समस्याओं का तत्काल समाधान तो करा लेते थे।
मगरमच्छ स्कूल परिसर तक आ जाते हैं
एक दशक पहले गांव निगम सीमा में आया, अब छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं। पार्षदों के यहां 10 बार शिकायत करते हैं, नतीजा कुछ नहीं निकलता। गांव के बीच से गुजर रहे नाले पर चारदीवारी व ढकान नहीं होने के कारण मगरमच्छ, सांप, केकड़े, बिच्छू आदि जहरीले जीव सड़कों पर घूमते रहते हैं। कई बार तो मगरमच्छ स्कूल परिसर तक आ जाते हैं। जिससे यहां मौजूद बच्चे सहम जाते हैं और भागते दौड़ते अपने अपने क्लासरूम में घुस जाते हैं। लेकिन निगम व सरकार मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। वहीं स्कूल ग्राउंड में बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है। ऐसे में छोटे बच्चों को मुख्य सड़क से स्कूल पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ती है।

नालियों की सफाई त्रैमासिक

भले स्वच्छ भारत का डंका बजाते हुए करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हों, लेकिन करीब 3000 आबादी वाले इस गांव में ऐसा कोई माहौल नहीं है। अंदर की कई गलियां कीचड़ से अटी हुई हैं। ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। बारां रोड़ से सटी गलियों में सीसी रोड तो बना हुआ है, लेकिन पक्की नालियां नहीं। कच्ची नालियों में कचरा, गंदगी भरी रहती है। नालियों, सड़कों की सफाई भी तीन-तीन महीनों में होती है।
इनकी जुबानी

पीपुल्स वॉइस स्कूल रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बारां रोड पर गांव है, गांव सीमा तक पूरी सड़क में कही भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। आए दिन हादसे होते हैं।
– परमानंद वर्मा, ग्रामीण
कई गलियों में सीसी रोड नहीं है। कीचड़ फैला रहता है। शिकायत के बाद भी पार्षद नहीं सुनता।

सुनील नायक, ग्रामीण

नालियों, सड़कों की तीन-तीन महीने तक सफाई नहीं होती। बार-बार लाइटें गुल हो जाती हैं।
उर्मिला वर्मा, ग्रामीण महिला
नाले पर चारदीवारी नहीं होने से स्कूल में आए दिन जलीय जीव आ जाते हैं। दो दिन पहले ही मगरमच्छ, सांप आ गया था।

– आकाश सिसोदिया, छात्र

Home / Kota / OMG इस सरकारी स्कूल में घुस आते हैं सांप और मगरमच्छ, सहम जाते हैं बच्चे, फिर होता है ऐसा जिसे जानकर आपके पसीने छूट जाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो