scriptगुर्जर आन्दोलन  : राजधानी, जनशताब्दी, कोटा-उधमपुर को भी किया निरस्त | Gurjar Movement: Rajdhani, Janshatabdi, Kota-Udhampur also canceled | Patrika News
कोटा

गुर्जर आन्दोलन  : राजधानी, जनशताब्दी, कोटा-उधमपुर को भी किया निरस्त

राजधानी, जनशताब्दी, कोटा-उधमपुर को भी किया निरस्त
– चौथे दिन भी रेल मार्ग रहा प्रभावित

कोटाNov 05, 2020 / 12:45 am

Kanaram Mundiyar

कोटा.

कोटा मण्डल के डुमरिया-फ तेहसिंहपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच गुर्जर आन्दोलन के चलते रेल यातायात बाधित होने से इस रेलखण्ड में रेल यातायात प्रभावित रहा। एहतियात के तौर पर रेल प्रशासन ने 4 नवम्बर को चलने वाली दोनों जनशताब्दी ट्रेन निरस्त कर दी। निजामुद्दीन से चलने वाली 02954 निजामुद्दीन-मुम्बई सेण्ट्रल तथा मुम्बई सेंट्रल से रवाना होने वाली 02953 मुम्बई सेंट्रल राजधानी भी निरस्त रही। कोटा से चलने वाली कोटा-उधमपुर को भी निरस्त कर दिया।
——–
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां
– 4 नवम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02952 नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया मथुरा-बीना-सन्तहिरदारामनगर-नागदा होकर चलेगी।

– नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली-इन्दौर इण्टरसिटी एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर चलेगी।
– हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार-वलसाड वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर चलेगी।
– कानपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02243 कानपुर-बान्द्रा टर्मिनस भरतपुर-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर चलेगी।
– देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02402 देहरादून-कोटा नन्दादेवी एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर चलेगी।

– अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल वाया मथुरा-बीना-सन्तहिरदा रामनगर -नागदा होकर चलेगी।
———–
डाउन ट्रेन
– 4 नवम्बर को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02401 नन्दादेवी एक्सप्रेस वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलेगी।

– इन्दौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02415 इन्दौर-नईदिल्ली इण्टरसिटी एक्सप्रेस वाया नागदा-कोटा-सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलेगी।
– उदयपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस वाया चन्देरिया-जयपुर-दिल्ली होकर चलेगी।
– मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02951 मुम्बई सेंट्रल-नईदिल्ली राजधानी स्पेशल वाया नागदा-सन्त हिरदारामनगर-बीना-मथुरा होकर चलेगी।
– अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलेगी।

– अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-भरतपुर होकर चलेगी।
– मुम्बई सेण्ट्रल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02953 मुम्बई सेंट्रल-निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल वाया नागदा-सन्त हिरदारामनगर-बीना-झांसी होकर चलेगी।

Home / Kota / गुर्जर आन्दोलन  : राजधानी, जनशताब्दी, कोटा-उधमपुर को भी किया निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो